LIC Policy: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की सरल पेंशन योजना (Saral Pension) प्लान एक नॉन-लिंक्ड सिंगल प्रीमियम स्कीम है. इस योजना के तहत सिर्फ एक बार प्रीमियम (Premium) जमा करना होता है और उसके बाद लाइफटाइम पॉलिसीहोल्डर्स को पेंशन मिलती है. सरल पेंशन प्लान को पति/पत्नी के साथ भी लिया जा सकता है. जानते हैं इस पॉलिसी के बारे में:-


पॉलिसीहोल्डर्स को मिलेंगे दो ऑप्शन



  • LIC की इस स्कीम के तहत पॉलिसीहोल्डर्स दो उपलब्ध ऑप्शंस में से कोई एक चुन सकता है.

  • पहले ऑप्शन में 100% रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस के साथ लाइफ एन्युटी शामिल है.

  • यह पेंशन सिंगल लाइफ के लिए है. इसका मतलब है कि यह पेंशन किसी एक व्यक्ति से जुड़ी होगी.

  • पेंशनधारी जब तक जीवित रहेंगे, उन्हें इस प्लान के तहत पेंशन मिलती रहेगी.

  • पेंशनधारी की मृत्यु के बाद पॉलिसी लेने के लिए जिस बेस प्रीमियम का भुगतान किया था, वह उनके नॉमिनी को वापस मिल जाएगा.

  • इस विकल्प में कटा हुआ टैक्स वापस नहीं मिलता.


दूसरा ऑप्शन



  • दूसरा विकल्प Joint Life के लिए है.

  • इस विकल्प में पेंशन पति-पत्नी दोनों से लिंक्ड होती है.

  • पति या पत्नी में से जो भी आखिर तक जीवित रहते हैं, उन्हें पेंशन मिलती है.

  • जितनी पेंशन किसी एक व्यक्ति को जिंदा रहते मिलेगी, उतनी ही पेंशन राशि किसी एक की मृत्यु के बाद दूसरे जीवनसाथी को जीवनभर मिलती है.

  • दूसरे पेंशनधारी के भी दुनिया छोड़कर चले जाने पर नॉमिनी को वह बेस प्राइस दे दी जाती है जो पॉलिसी लेते वक्त चुकाई गई थी.


सरल पेंशन योजना की खास बातें



  • इस योजना में पॉलिसी लेते ही पेंशन शुरू हो जाएगी.

  • पेंशन हर महीने, तिमाही, छमाही या साल भर में एक बार लेने का ऑप्शन पॉलिसीधारक के पास होता है.

  • यह प्लान ऑफलाइन या ऑनलाइन खरीदी जा सकती है.

  • licindia.in वेबसाइट से पॉलिसी ऑनलाइन खरीदी जा सकती है. .

  • प्लान में न्यूनतम एन्युटी 12,000 रुपये प्रति वर्ष है.

  • न्यूनतम खरीद मूल्य वार्षिक मोड, चुने गए ऑप्शन और पॉलिसी लेने वाले की उम्र पर निर्भर करेगा.

  • इस प्लान में अधिकतम खरीद मूल्य की कोई सीमा नहीं है.

  • 40 साल से 80 साल के लोग ये स्कीम खरीद सकते हैं.

  • मंथली पेंशन का फायदा लेने के लिए कम से कम महीने में 1 हजार रुपये का निवेश करना होगा.

  • तिमाही पेंशन के लिए कम से कम एक महीने में 3 हजार का निवेश करना होगा.