LIC Home Loan:  वैसे तो घर खरीदना हर किसी का सपना होता ही है. साथ ही हर व्यक्ति कि यह भी चाहता है कि अपनी कमाई से एक घर खरीद सके, लेकिन कम आमदनी और ज्यादा खर्चों की वजह से से ये हो नहीं पाता. हमें यदि कोई प्रॉपर्टी खरीदनी होती है तो हमें कहीं न कहीं से लोन लेना ही पड़ता है.


ऐसे में अगर आप घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो LIC आपके लिए मौका लेकर आया है. एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने सस्ती ब्याज दरों पर होम लोन देने का ऐलान किया है. अगर आप एलआईसी से होम लोन लेते हैं तो आपको न्यूनतम ब्याज दर 6.66 पर्सेंट देनी होगी.


CIBIL स्कोर से तय होगा ब्याज


कंपनी अलग अलग रेट पर कम सिबिल स्कोर वालों को होम लोन की सुविधा दे रही है. यदि आप किसी के साथ मिलकर होम लोन लेते हैं तो ऐसे में जिसका सिबिल स्कोर ज्यादा होगा उसको ही माना जाएगा.


LIC HFL के अनुसार, वो सभी लोग जो किसी भी पेशे से जुड़े हुए हैं और उनका सिबिल स्कोर 700 या उससे ज्यादा है, उन सबके लिए कर्ज की सुविधा है. यह लोन एक सीमित समय के लिए है, जो 22 सिंतबर से 30 नवंबर 2021 तक ही मान्य है.


इतना मिलेगा लोन


यदि आप LIC HFL से होम लोन के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपकी सम्पत्ति का 90 प्रतिशत तक लोन मिल जाएगा. अगर 30 से 75 लाख रुपये तक लोन अप्लाई करते हैं तो आपकी प्रॉपर्टी का 80 प्रतिशत तक लोन मिलेगा. यदि 75 लाख से ज्यादा लेते हैं तो प्रॉपर्टी मूल्य का 75 प्रतिशत मिलेगा.


एलाईसी से कर्ज लेते समय आपको बाकी बैंकों में कर्ज लेते समय देने वाले दस्तावेजों को भी देना ही होगा. इस तरह से आप आसानी से अपने सपनों का घर खरीद सकते हैं. सस्ते ब्याज की चाहत रखने वालों को अपना सिबिल स्कोर हमेशा बेहतरीन रखना चाहिए. कभी ईएमआई डिफॉल्ट नहीं करना चाहिए जिससे कर्ज लेने में मुश्किल न आए.


ये भी पढ़ें


LIC Update: IPO के बाद से रोज गिर रहे हैं एलआईसी के शेयर, निवेशकों को विशेषज्ञों ने दी ये सलाह


Salary News: अगर महीने कमाते हैं 25000 रुपए तो देश के इतने फीसदी लोगों में शामिल हैं आप