LIC Housing Finance Dividend News: एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने मार्च की तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. तिमाही में कंपनी के मुनाफे में कमी देखने को मिली है. इसके बाद भी कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी देते हुए बताया है कि वह 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों पर 9 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड दे रही है. ऐसे में एक शेयर पर कंपनी शेयरहोल्डर्स को 450 फीसदी की तगड़ा डिविडेंड दे रही है. कंपनी ने यह भी बताया है कि डिविडेंड की मंजूरी कंपनी के एनुअल जनरल मीटिंग में ली जाएगी. AGM में डिविडेंड को मंजूरी मिलने के बाद शेयरहोल्डर्स के खाते में इन पैसों को 30 दिन के भीतर क्रेडिट कर दिया जाएगा.
कैसे रहा कंपनी का प्रदर्शन?
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ने मार्च 2024 के तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी के शुद्ध मुनाफे में बड़ी गिरावट देखने को मिली है और यह पिछली साल की तिमाही से 7.6 फीसदी कम होकर 1090.80 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. पिछले साल समान तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 1180 करोड़ रुपये था. कंपनी ने इस दौरान ब्याज के जरिए 2,237.60 करोड़ रुपये की कमाई की है जो पिछले साल की समान तिमाही से 12.40 फीसदी ज्यादा है.
कैसे है कंपनी के शेयरों का हाल?
बुधवार को कंपनी द्वारा घोषित नतीजों के बाद कल कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली लेकिन गुरुवार 16 मई को कंपनी के शेयरों में तेजी देखी जा रही है और यह फिलहाल 2.69 फीसदी की तेजी के साथ 647.90 रुपये के भाव पर बना हुआ है. 2 मई को कंपनी के शेयर सात साल के उच्चतम स्तर 682.90 रुपये पर पहुंच गए थे.
ये भी पढ़ें-
Gold Silver Price: नया रिकॉर्ड! पहली बार 87 हजार के पार निकली चांदी, सोना भी हुआ महंगा