LIC Housing Loan Rate: एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का होम लोन हुआ सस्ता, जानिए अब कितना देना होगा ब्याज
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने 50 लाख रुपये तक के होम लोन (Home Loan) पर ब्याज दरों को घटा दिया है. ये नई दरें 31 अगस्त 2021 तक वैध होंगी.
![LIC Housing Loan Rate: एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का होम लोन हुआ सस्ता, जानिए अब कितना देना होगा ब्याज LIC Housing Finance reduces home loan rates Details here check rates scheme LIC Housing Loan Rate: एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का होम लोन हुआ सस्ता, जानिए अब कितना देना होगा ब्याज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/03/d11f703d23c6321373ada828f8f8664c_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: आवास वित्त कंपनी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने कहा है कि उसने 50 लाख रुपये तक के होम लोन (Home Loan) पर ब्याज दरों को घटाकर 6.66 प्रतिशत कर दिया है. ये नई दरें 31 अगस्त 2021 तक वैध होंगी.
कंपनी ने बयान में कहा कि नई दरों की पेशकश नए वेतनभोगी लोगों को की जाएगी. होम लोन के क्षेत्र में यह कंपनी की अब तक की सबसे निचली दर की पेशकश है. बयान में कहा गया कि संशोधित दरें कर्ज लेने वाले की ऋण क्षमता पर निर्भर करेंगी. इसके लिए उनका सिबिल स्कोर आधार होगा.
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) वाई विश्वनाथ गौड़ ने कहा, ‘‘महामारी के प्रभाव के मद्देनजर हम ऐसी दरों की पेशकश करना चाहते थे, जिससे कुल धारणा को सुधारने में मदद मिले और अधिक लोग अपने घर के सपने को पूरा कर सकें. हमें उम्मीद है कि दरों में इस कटौती से उपभोक्ताओं का भरोसा और बढ़ेगा और क्षेत्र के पुनरुद्धार में मदद मिलेगी.’’
बयान में कहा गया है कि 6.66 प्रतिशत के साथ एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने अधिकतम 30 साल के होम लोन पर सबसे कम दर की पेशकश की है. लोग कंपनी के होमवाई ऐप के जरिए भी आवास ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं और ऑनलाइन मंजूरियां हासिल कर सकते हैं. बयान में कहा गया है कि ग्राहक एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के कार्यालय आए बिना अपने ऋण आवेदन की स्थिति का पता लगा सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)