LIC IPO Update: एलआईसी आईपीओ ( LIC IPO) में 10 फीसदी शेयर उसके पॉलिसीधारकों (Policyholders) के लिए रिजर्व रहेगा जो पॉलिसीधारकों को संभावित 10 फीसदी डिस्काउंट (Discount) के साथ दिया जाएगा. लेकिन पॉलिसीधारकों के इस रिजर्व कैटगरी में एलआईसी के एनआरआई (NRI) पॉलिसीधारक (Policyholder) आवेदन नहीं कर सकेंगे. यानि एनआरआई पॉलिसीधारकों ( NRI Policyholders) रिजर्व कोटा के तहत डिस्काउंट वाले एलआईसी के शेयर के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं. 


डॉफ्ट पेपर में दी जानकारी
एलआईसी ने शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी के पास जो डॉफ्ट पेपर  (DRHP) दाखिल किया है उसके FAQ section में  प्रश्न के तौर पर लिखा है कि क्या एनआरआई पॉलिसीधारक या फिर अन्य पॉलिसीधारक जो भारत से बाहर रहते हैं क्या इस कैटगरी के तहत ऑफर में आवेदन कर सकते हैं? इसका उत्तर लिखा है नहीं, ये इसमें केवल भारत में रहने वाले रेसीडेंट ही आवेदन कर सकते हैं.  


डॉफ्ट पेपर  (DRHP) में उदाहरण के तौर पर बताया गया है कि ये कह रहा है, मेरी व्यस्क बेटी कनाडा में पढ़ाई कर रही है. क्या वो पॉलिसीहोल्डर्स के लिए रिजर्व कोटा में आवेदन कर सकती है क्योंकि उसके पास भारत में एलआईसी की पॉलिसी है. तो उसके जवाब में लिखा गया है कि, 'आईपीओ में आवेदन करते समय उसे भारत में रहना होगा तभी वो इस कैटगरी के तहत आवेदन कर सकती है.' 


जो भी एनआरआई एलआईसी आईपीओ में आवेदन करना चाहते हैं वे रिटेल इंवेस्टर्स के कोटा के आवेदन कर सकते हैं जिसकी लिमिट 2 लाख रुपये है.  यदि कोई एनआरआई 2 लाख रुपये से ज्यादा के शेयर के लिए बोली लगाना चाहता है तो उसे गैर-संस्थागत निवेशक वाले कैटगरी में आवेदन करना होगा. 


ये भी पढ़ें


LIC IPO: 10 मार्च 2022 को खुल सकता है एलआईसी का 65,400 करोड़ रुपये मेगा आईपीओ, जानें प्राइस बैंड और डिटेल्स


Price Hike: आम लोगों को लगा महंगाई का एक और झटका, नहाना - कपड़े धोना हुआ और भी महंगा