LIC IPO: रूस और यूक्रेन युद्ध के चलते शेयर बाजार में जारी उठापटक के चलते देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के आईपीओ लाने के सरकार के मंसूबों पर पानी फिर गया है. लेकिन सरकार सही समय एलआईसी का आईपीओ लाने के सही समय का इंतजार कर रही है जब उसे निवेशकों का सही रेस्पॉंस भी मिले. आरबीआई ने कहा कि एलआईसी आईपीओ को सही समय पर लॉन्च किया जाना बेहद जरुरी है. साथ ही रिटेल निवेशकों के रेस्पांस पर एलआईसी आईपीओ की सफलता टिकी है. 


रिटेल निवेशकों पर आईपीओ की सफलता निर्भर 
आरबीआई ने अपने मार्च बुलेटिन में कहा है कि एलआईसी आईपीओ की सही टाइमिंग बेहद जरुरी है. आईपीओ का 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के रिजर्व रखा गया है, उनका रेस्पांस एलआईसी आईपीओ की सफलता के लिए बहुत मायने रखता है. 


रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध ( Russia Ukraine War)  के चलते शेयर बाजार ( Share Market) में अस्थिरता के माहौल को देखते हुए देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी का आईपीओ ( LIC IPO)  नए वित्त वर्ष 2022-23 के अप्रैल मई महीने में आ सकता है. पहले सरकार एलआईसी आईपीओ को मार्च 2022 में ही लाने की योजना बना रही थी. पर  शेयर बाजार में उठापटक देखते हुए सरकार ने अपने फैसले को टाल दिया. 


इससे पहले एलआईसी आईपीओ के लिए हायर किए गए इंवेस्टमेंट बैंकरों ने भी सरकार से एलआईसी के आईपीओ लाने में जल्दबाजी नहीं करने की सलाह दी है. शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी ने एलआईसी के आईपीओ के लिए दाखिल किए गए ड्रॉफ्ट पेपर को मंजूरी दे दी है. और सरकार सेबी के पास एलआईसी आईपीओ को लेकर फाइनल पेपर करने की तैयारी में है. 


माना जा रहा है स्ट्रैटजिक विनिवेश को लेकर गठित मंत्रियों का समूह की जल्द बैठक हो सकती है जिसमें एलआईसी आईपीओ के लिए शेयर की कीमत तय करने को लेकर फैसला लिया जा सकता है. इसी बैठक में शेयर बाजार के हालात को देखते हुए एलआईसी के आईपीओ के टाइमिंग पर भी फैसला लिया जा सकता है. 


एलआईसी आईपीओ के जरिए 8 अरब डॉलर यानि 65,400 करोड़ रुपये जुटा सकती है. इस बात के संकेत मिल रहे हैं 2,000 से 2100 रुपये प्रति शेयर आईपीओ का प्राइस बैंड ( LIC IPO Price Band) तय किया जा सकता है. माना जा रहा है कि एलआईसी एम्पलॉयज के लिए 1.58 करोड़ शेयर आरक्षित होंगे जो 10 फीसदी डिस्काउंट के साथ 1890 रुपये प्रति शेयर के भाव पर उन्हें दिया जाएगा तो पॉलिसीधारकों के लिए भी 3.16 करोड़ शेयर 10 फीसदी डिस्काउंट के साथ 1890 रुपये पर दिया जाएगा. 


यह भी पढ़ें


Crude Oil Price Hike: रूस यूक्रेन के बीच बातचीत बेनतीजा रहने के चलते फिर कच्चे तेल के दामों में लगी आग, 111 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा क्रूड ऑयल


31st March Deadline: 31 मार्च से पहले निपटा लें टैक्स और निवेश से जुड़े ये जरुरी काम, वर्ना बढ़ेगी मुश्किल!