LIC IPO: अगर आप देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के पॉलिसीधारक हैं और एलआईसी के महाआईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो आज ये काम फौरन निपटा लें. पहला अपने एलआईसी पॉलिसी के साथ अपना पैन नंबर लिंक करा लें तभी आप एलआईसी के आईपीओ में पॉलिसीधारकों के लिए रिजर्व कैटगरी में आवेदन करने के पात्र हो पायेंगे. एलआईसी के 26 करोड़ पॉलिसीहोल्डर्स के लिए 3.16 करोड़ शेयर रिजर्व रखे गए हैं. लेकिन केवल वही पॉलिसीहोल्डर्स इसके लिए आवेदन कर सकते हैं जिनका पैन पॉलिसी से जुड़ा होगा और जिनके पास डीमैट अकाउंट होगा.
पैन अपडेट करने का आखिरी दिन
एलआईसी ने सेबी के पास जो ड्रॉफ्ट पेपर दाखिल किया है उसमें कहा गया है कि जो पॉलिसीधारक 28 फरवरी 2022 तक पॉलिसी के साथ पैन नंबर लिंक नहीं करता है तो वो रिजर्व कैटगरी में आईपीओ में आवेदन करने का पात्र नहीं होगा. यानि एलआईसी के पॉलिसी के साथ पैन लिंक करने की आज तारीख है तभी एलआईसी के आईपीओ में आप 10 पीसदी डिस्काउंट के हकदार हो पायेंगे साथ में रिटर्व कैटगरी के तहत आवेदन कर पायेंगे. एलआईसी के DRPH के मुताबिक, हमारे कॉरपोरेशन का एक पॉलिसीधारक यह सुनिश्चित करेगा कि उसका पैन विवरण हमारे निगम के पॉलिसी रिकॉर्ड में जल्द से जल्द अपडेट किया जाए. एक पॉलिसीधारक जिसने सेबी के साथ इस ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल करने की तारीख से दो सप्ताह की समाप्ति से पहले हमारे निगम के साथ अपना पैन विवरण अपडेट नहीं किया है (यानी, 28 फरवरी, 2022 तक) एक योग्य पॉलिसीधारक के रूप में नहीं माना जाएगा.
LIC पहले भी कर चुका है अपील
एलआईसी ने एक बयान में कहा कि 'ऐसे किसी भी पब्लिक इश्यू में भाग लेने के लिए पॉलिसीहोल्डर्स को यह कंफर्म करना होगा कि उनकी पैन की डिटेल्स कंपनी के रिकॉर्ड में अपडेटेड हैं. देश में किसी भी पब्लिक इश्यू में बुक करने या सदस्यता लेने के लिए आपके पास वैलिड डीमैट खाता होना ही चाहिए और ये एलआईसी के आईपीओ पर भी लागू है. LIC ने अपने बयान में ये भी कहा है कि एलआईसी पॉलिसीधारकों को विज्ञापन (एडवर्टाइजमेंट) के जरिये अपने पैन के अपडेट करने की जानकारी दे रही है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि यह प्रस्तावित आईपीओ में भागीदारी के लिए 'नो योर कस्टमर' (केवाईसी) के नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण है.
LIC भेज रहा ईमेल एसएमएस
एलआईसी अपने पॉलिसीधारकों को पैन नंबर पॉलिसी के साथ लिंक करने के लिए लगातार ईमेल और एसएमएस भेज रहा है. जिसमें पैन को अपडेट करने का तरीका भी बताया जा रहा है. एलआईसी के पॉलिसीधारक https://licindia.in या फिर https://licindia.in/Home/Online-PAN-Registration पर जाकर पॉलिसी के साथ पैन नंबर लिंक कर सकते हैं. लिंक करने के दौरान पॉलिसीधारक अपना पॉलिसी नंबर, पैन नंबर, जन्मतिथि, ईमेल आईडी अपडेट करना होगा. पॉलिसीधारक ये भी चेक कर सकते हैं कि उनका पैन पॉलिसी के साथ लिंक किया हुआ है या नहीं.
कैसे करें पैन के लिए आवेदन
एलआईसी ने अपने पॉलिसीधारकों को सूचित किया है कि जिनके पास पैन नंबर नहीं है वे इसके लिए फौरन आवेदन कर सकते हैं. इनकम टैक्स की वेबसाइट https://www.incometaxindia.gov.in/Pages/tax-services/apply-for-pan.aspx पर जाकर पैन कार्ड बनाने का तरीका जान सकते हैं. एलआईसी अपने पॉलिसीधारकों को डिमैट अकाउंट नहीं होने पर जल्द खोलने की भी सलाह दे रहा है,
कब आएगा LIC का आईपीओ
एलआईसी ने आईपीओ लॉन्च करने के लिए सेबी के पास ड्रॉफ्ट पेपर ( DRHP) दाखिल कर दिया है. मार्च महीने में एलआईसी का आईपीओ लॉन्च किया जाएगा. सरकार की योजना एलआईसी में आईपीओ के जरिए हिस्सेदारी बेचने की है. सेबी से आईपीओ को मंजूरी मिलने के बाद एलआईसी के आईपीओ की तारीखों की घोषणा की जा सकती है.
यह भी पढ़ें:
Sovereign Gold Bond Scheme: जल्द बढ़ने वाले हैं सोने के दाम, यहां मिल रहा सस्ता सोना खरीदने का मौका