LIC IPO for Policyholders: एलआईसी के आईपीओ के लिए आखिरकार इंतजार खत्म होने वाला है और कल से ये निवेशकों के लिए बोली लगाने के लिए उपलब्ध होगा. देश का सबसे बड़ा आईपीओ कल से आम निवेशकों की बोली लगाने के लिए खुल जाएगा और लाखों निवेशक जो इसमें पैसा लगाने चाहते हैं, उनके लिए रास्ता बनेगा. 


एंकर निवेशकों का पूरा सब्सक्रिप्शन मिला
बता दें कि एंकर निवेशकों की बोली लगाने के लिए ये आईपीओ 2 मई को खुल चुका है और इसमें एंकर निवेशकों ने 5627 करोड़ रुपये लगा दिए हैं. बीमा कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि एंकर निवेशकों (एआई) के हिस्से (5,92,96,853 इक्विटी शेयर) को 949 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर पूरा सब्सक्रिप्शन मिला. 


जानें आईपीओ की बड़ी बातें
आईपीओ के दस्तावेज के मुताबिक बिक्री के लिए पेश किए गए 22.13 करोड़ शेयरों में 5.93 करोड़ शेयर एंकर निवेशकों के लिए आरक्षित थे. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक एआई को लगभग 5.9 करोड़ शेयरों के आवंटन में से 4.2 करोड़ शेयर (71.12 फीसदी) 15 घरेलू म्यूचुअल फंडों को आवंटित किए गए थे. ये एलोकेशन कुल 99 योजनाओं के माध्यम से किया गया है. 


एलआईसी आईपीओ की बड़ी डिटेल्स



  • LIC IPO कल यानी 4 मई को रिटेल निवेशकों के सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 9 मई तक बोली लगाने के लिए खुला रहेगा.

  • केंद्र सरकार की इस आईपीओ के जरिए कंपनी में 3.5 फीसदी हिस्सा बेचने की योजना है और इसके जरिए वो 20,557.23 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. 

  • इस आईपीओ में एलआईसी के 22.13 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे.

  • ऑफर फॉर सेल के जरिए सरकार 22,13,74,920 करोड़ शेयर बेचेगी और कंपनी में 3.5 फीसदी हिस्से का विनिवेश करेगी. 

  • एलआईसी के आईपीओ के लिए कंपनी ने 902-949 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. 

  • इस आईपीओ में 15,81,249 करोड़ शेयर कंपनी के कर्मचारियों के लिए और 2,21,37,492 करोड़ शेयर पॉलिसीहोल्डर्स के लिए आरक्षित रखे हैं.

  • एक बोलीदाता कम से कम एक लॉट के लिए आवेदन कर सकता है जबकि अधिकतम 14 लॉट की अनुमति दी गई है, 

  • एक निवेशक कम से कम एक लॉट और अधिकतम 14 लॉट के लिए आवेदन कर सकता है. जिसके तहत आवेदन करने के लिए कम से कम एक निवेशक को 14,235 रुपये लगाने होंगे. निवेशक अधिकतम 14 लॉट के लिए 1,99,290 रुपये की बोली लगा सकते हैं.

  • एलआईसी के शेयरों के अलाटमेंट की तिथि 12 मई 2022 है और 16 मई 2022 तक निवेशकों के डीमैट खाते में ये शेयर आ जाएंगे.

  • एलआईसी के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 17 मई 2022 को हो सकती है.

  • एलआईसी के आईपीओ को एंकर निवेशकों की जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और इससे सरकार ने 5627 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं.


इसके अलावा कुछ घरेलू बीमा कंपनियों और पेंशन फंडों द्वारा एलआईसी आईपीओ में निवेश किया गया था, निवेश करने वाले घरेलू संस्थानों में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस, पीएनबी मेटलाइफ इंश्योरेंस, एसबीआई पेंशन फंड और यूटीआई रिटायरमेंट सॉल्यूशंस पेंशन फंड स्कीम शामिल हैं. विदेशी भागीदारों में सिंगापुर सरकार, सिंगापुर मौद्रिक प्राधिकरण, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल और बीएनपी इनवेस्टमेंट एलएलपी शामिल हैं. 


ये भी पढ़ें


LIC IPO: एंकर निवेशकों ने 5600 करोड़ रुपये किया LIC IPO में निवेश, GMP हुआ दोगुना, जानें डिटेल्स


Unemployment Rate: अप्रैल में बेरोजगारी दर बढ़कर 7.83 फीसदी पर पहुंची, CMIE ने दी जानकारी