LIC IPO को निवेशकों का मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स, 5वें दिन 1.79 गुना हुआ सब्सक्राइब
LIC IPO: देश का सबसे बड़े आईपीओ को 5वें दिन भी निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के आईपीओ को रविवार तक 1.79 गुना अभिदान मिला है.
![LIC IPO को निवेशकों का मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स, 5वें दिन 1.79 गुना हुआ सब्सक्राइब LIC IPO GMP To Subscription Status: Everything You Should Know On Day 5 in details LIC IPO को निवेशकों का मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स, 5वें दिन 1.79 गुना हुआ सब्सक्राइब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/06/871e13d2e95e999c60551c28326a3155_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
LIC IPO: देश का सबसे बड़े आईपीओ को 5वें दिन भी निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के आईपीओ को रविवार तक 1.79 गुना अभिदान मिला है. निवेशक जमकर आईपीओ (IPO News) में पैसा लगा रहे हैं.
कल तक लगा सकते हैं पैसा
शेयर बाजारों पर शाम सात बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, एलआईसी की तरफ से की गई 16,20,78,067 शेयरों की पेशकश के मुकाबले अब तक 29,08,27,860 बोलियां मिली हैं. आईपीओ में निवेशक सिर्फ सोमवार तक यानी कल तक पैसा लगा सकते हैं.
QIB को नहीं मिला पूरा सब्सक्रिप्शन
आपको बता दें पात्र संस्थागत खरीदार (QIB) श्रेणी को अभी तक पूर्ण अभिदान नहीं मिल पाया है. नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, इस खंड के लिए आरक्षित सिर्फ 0.67 प्रतिशत शेयरों के लिए ही बोलियां मिली हैं. गैर-संस्थागत निवेशक (NII) श्रेणी के लिए आरक्षित 2,96,48,427 शेयरों के लिए कुल 3,67,73,040 बोलियां प्राप्त हुई हैं जो 1.24 गुना अभिदान दर्शाता है.
जानें कैसा रहा खुदरा निवेशकों का हाल?
खुदरा व्यक्तिगत निवेशक खंड के लिए की गई 6.9 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले अब तक 10.99 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई है जो 1.59 गुना अभिदान है. पॉलिसीधारकों के हिस्से को 5.04 गुना और कर्मचारियों के लिए आरक्षित शेयरों को 3.79 गुना अभिदान मिला है.
कितना था प्राइस बैंड?
एलआईसी ने निर्गम के लिए 902-949 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है. इस पेशकश में पात्र कर्मचारियों और पॉलिसीधारकों के लिए आरक्षण दिया गया है. खुदरा निवेशकों और पात्र कर्मचारियों को प्रति शेयर 45 रुपये की छूट मिलेगी जबकि पॉलिसीधारकों को प्रति शेयर 60 रुपये की छूट मिलेगी.
सरकार बेचेगी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी
सरकार ने सोमवार को बंद होने वाले बिक्री पेशकश निर्गम के जरिये एलआईसी में अपनी 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर लगभग 21,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है.
यह भी पढ़ें:
PNB ग्राहकों को बैंक दे रहा बड़ा फायदा, अब घर बैठे मिल जाएंगी बैंक की ये सभी सुविधाएं
Ration Card: शादीशुदा लोग राशन कार्ड में कर लें ये जरूरी अपडेट, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)