LIC IPO News: एलआईसी ने पॉलिसीहोल्डर्स से कहा, IPO में भाग लेने के लिए करना होगा ये जरूरी काम
LIC IPO News: एलआईसी के पॉलिसीहोल्डर्स के लिए एक जरूरी सूचना है और इसके आईपीओ में हिस्सा लेने की इच्छा रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर भी है. जानें आपके काम की खबर.
LIC IPO News: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का आईपीओ देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ साबित होने वाला है और अब इससे जुड़ी खबरें भी आने लगी हैं. दरअसल एलआईसी ने अब अपने पॉलिसीहोल्डर्स से कहा है कि वे उसके प्रस्तावित आईपीओ में हिस्सा लेने के लिए अपना परमानेंट अकाउंट नंबर यानी PAN को 'अपडेट' कर लें. इसके अलावा ये भी खबर आई है कि प्रपोजल के मुताबिक एलआईसी के आईपीओ का 10 फीसदी तक इसके पॉलिसीहोल्डर्स के लिए रिजर्व रखा जाएगा.
LIC ने जारी किया बयान
एलआईसी ने एक बयान में कहा कि 'ऐसे किसी भी पब्लिक इश्यू में भाग लेने के लिए पॉलिसीहोल्डर्स को यह कंफर्म करना होगा कि उनकी पैन की डिटेल्स कंपनी के रिकॉर्ड में अपडेटेड हैं. देश में किसी भी पब्लिक इश्यू में बुक करने या सदस्यता लेने के लिए आपके पास वैलिड डीमैट खाता होना ही चाहिए और ये एलआईसी के आईपीओ पर भी लागू है.
LIC ने अपने बयान में ये भी कहा है कि एलआईसी पॉलिसीधारकों को विज्ञापन (एडवर्टाइजमेंट) के जरिये अपने पैन के अपडेट करने की जानकारी दे रही है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि यह प्रस्तावित आईपीओ में भागीदारी के लिए 'नो योर कस्टमर' (केवाईसी) के नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण है.
कब आएगा LIC का आईपीओ
अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि वित्त वर्ष 2021-22 में एलआईसी का आईपीओ लॉन्च किया जाएगा. सरकार की योजना एलआईसी में अपनी 25 फीसदी हिस्सेदारी कम करने की है और इसके आईपीओ को लेकर अच्छा खासा रुझान देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि दिसंबर में एलआईसी के आईपीओ की तारीखों की घोषणा हो सकती है, इसे पहले लाना था लेकिन कोरोना महामारी के चलते आईपीओ को लाने में देरी हो रही है.
ये भी पढ़ें
Omicron Effect on Aviation: एयरलाइंस के किराए बढ़ने से लेकर ग्लोबल टूरिज्म को नुकसान तक, जानें सबकुछ