LIC IPO: क्या आपने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) पॉलिसी ले रखी है तो आपके लिए खुशखबरी है. सरकारी क्षेत्र की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के आईपीओ में आप भी डिस्काउंट पाने के हकदार हैं. एलआईसी के चेयरमैन एम आर कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) के ग्राहक पॉलिसीधारक आरक्षण हिस्से के माध्यम से एलआईसी की प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) में छूट के हकदार हैं. उऩ्होंने कहा कि पीएमजेजेबीवाई इसका एक हिस्सा है, और आरक्षण (पॉलिसीधारकों के लिए) उपलब्ध होगा. 


प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की नोडल एजेंसी एलआईसी ही है. पिछले सप्ताह जारी ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, पॉलिसीधारक एलआईसी आईपीओ में 2 लाख रुपये तक के शेयरों के लिए बोली लगा सकता है. जिसके पास भी एलआईसी की पॉलिसी है और जो भारत का निवासी है वो रिटर्व कैटगरी के तहत आईपीओ में आवेदन कर सकता है. एलआईसी आईपीओ में 10 फीसदी रिटर्व कोटा एलआईसी के पॉलिसीधारकों के लिए होगा. 


एलआईसी डीआरएचपी एफएक्यू के मुताबिक, "मेरे पास प्रधानमंत्री वय वंदना योजना पॉलिसी है. क्या मैं ऑफर में कॉर्पोरेशन के इक्विटी शेयरों के लिए आवेदन करने के योग्य हूं? इसका जवाब है हां. इसका मतलब प्रधानमंत्री वय वंदना योजना पॉलिसी धारक भी डिस्काउंट को पात्र होंगे.


प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) स्कीम के जरिए आप मात्र साल का 330 रुपये निवेश करके 2 लाख तक के बीमा (2 Lakh Insurance) का लाभ उठा सकते हैं. इस योजना को हर साल Renew भी कराया जा सकता है. इस स्कीम की अवधि को 1 जून से 31 मई तक का माना जाता है. इस योजना के तरह हर कोई अपने परिवार के लिए बीमा खरीद सकता हैं. 


प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 18 से 50 साल के बीच में होनी चाहिए. इसके साथ ही बैंक में आपका एक सेविंग अकाउंट (Saving Account) होना चाहिए जिसमें आपको ऑटो डेबिट (Auto Debit Option)  की सुविधा जुड़ी होनी चाहिए जिससे आपके खाते से प्रीमियम का पैसा खुद कट जाए. अगर किसी बीमाधारक की मृत्यु 18 से 50 साल के बीच में हो जाती है तो उसके परिवार को आर्थिक मदद के रूप में इस योजना का लाभ मिलता है. बीमाधारक की मृत्यु होने की स्थिति में परिवार को 2 लाख का बीमा कवर (Insurance Policy Cover)  मिलता है. 


यह भी पढ़ें: 


Crude Price At 7 Years High: होली पर लगेगा महंगाई का जोरदार झटका, रूस-यूक्रेन तनातनी के चलते कच्चा तेल 100 डॉलर प्रति बैरल छूने के कगार पर


Investors Wealth Erodes: रूस-यूक्रेन विवाद के चलते भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों को 9 लाख करोड़ रुपये का हुआ नुकसान