LIC IPO Update: अगर आप 2022 के सबसे बड़े एलआईसी ( Life Insuarance Corporation) के आईपीओ ( Initial Public Offering ) में आवेदन करना चाहते हैं तो अपनी कसर कस लिजिए. आईपीओ में आवेदन करने के लिए फंड जुटाना शुरू कर दीजिए. दरअसल एलआईसी ( LIC ) अपना मेगा आईपीओ लाने के लिए शेय़र बाजार ( Stock Market ) के रेग्युलेटर सेबी ( Securities and Exchange Board Of India) के पास जनवरी 2022 के तीसरे हफ्ते में ड्रॉफ्ट पेपर्स ( Draft Red Herring Prospectus) दाखिल कर सकती है. एलआईसी के टॉप अधिकारियों ने ग्लोबल इंवेस्टर्स के साथ अपने मुलाकात के दौरान इस बात के संकेत दिए हैं. 


ये भी पढ़ें: Dream Home in Delhi: अब नोएडा गुड़गांव जाने की जरुरत नहीं, दिल्ली के दिल में लग्जरी फ्लैट खरीदने का मौका, जानिए पूरी डिटेल्स


मार्च 2022 तक स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग 
एलआईसी स्टॉक एक्सचेंज पर हर हाल में मार्च 2022 में 2021-22 वित्तीय वर्ष के खत्म होने से पहले अपनी लिस्टिंग कराना चाहती है. माना जा रहा है कि एलआईसी का आईपीओ 1 लाख करोड़ रुपये के साइज का हो सकता है. भारत के कैपिटल मार्केट इतिहास का ये सबसे बड़ा आईपीओ होगा. 


ये भी पढ़ें: How to Port The Policy: क्या आप मौजूदा हेल्थ इंश्योरेंस से नहीं है खुश, इस तरह दूसरी कंपनी में पोर्ट कराएं पॉलिसी


एलआईसी का फोकस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्लोबल इवेस्टर्स के साथ मुलाकात के दौरान एलआईसी के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि एलआईसी का बड़ा फोकस पेंशन प्लान, एनन्यूटी, हेल्थ इंश्योरेंस और यूलिप पर है और ऐसे प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग में लगातार इजाफा किया जा रहा है. एलआईसी का फोकस  Bancassurance पर है. बैंक जब इंश्योरेंस प्लान की सेलिंग अपने शाखाओं के जरिए करते हैं तो इसे Bancassurance कहते हैं.  एलआईसी Bancassurance में अपने हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए अलग अलग पार्टनर से साझेदारी कर रही है. एलआईसी नए एजेंटों की हायरिंग पर भी फोकस कर रही है.