LIC IPO Update: LIC IPO में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए जरूरी खबर है. अगर आप भी इस सरकारी कंपनी के आईपीओ में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो आईपीओ 4 मई को ओपन हो रहा है और आप 9 मई तक इसको सब्सक्राइब कर सकते हैं. वहीं, एंकर निवेशक 2 मई से आईपीओ में बोली लगा सकते हैं.
लॉन्ग टर्म में निवेशकों को मिल सकता है अच्छा रिटर्न
आपको बता दें रिटेल निवेशकों की आईपीओ में भागीदारी बेहतर रहने की उम्मीद है. लंबी अवधि में निवेशकों को IPO में निवेश करने का फायदा मिलेगा तो अगर आपका लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगाने का प्लान है तो आपको अच्छी रिटर्न मिल सकता है.
कितना है प्राइस बैंड?
कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 902-949 रुपये प्रति शेयर तय किया है. एक लॉट में ग्राहकों को 15 शेयर्स मिलेंगे. आपको बता दें कंपनी रिटेल ग्राहकों को 45 रुपये प्रति शेयर की छूट देगी और पॉलिसी होल्डर्स को 60 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट मिलेगा.
कितने शेयर्स होंगे जारी
आपको बता दें इस आईपीओ के जरिए कंपनी 22.13 करोड़ शेयर्स जारी करेगी. सरकार इस आईपीओ के जरिए करीब 21000 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बना रही है. आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) में सरकार करीब 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी.
कितने रुपये में मिलेगी एक लॉट?
आपको बता दें इस आईपीओ में एलआईसी के कर्मचारी को 13,560 रुपये का मिनिमम निवेश करना होगा. वहीं, अगर पॉलिसीहोल्डर्स की बात करें तो इन लोगों को 13,335 रुपये का मिनिमम निवेश करना होगा. वहीं, अन्य निवेशकों को एलआईसी के 15 शेयर खरीदने के लिए 14,235 रुपए खर्च करने होंगे.
17 मई को होगी लिस्टिंग
कर्मचारियों के लिए 1.58 मिलियन, पॉलिसीधारकों के लिए 22.14 मिलियन और संस्थागत निवेशकों के लिए 98.83 मिलियन शेयर रिजर्व रखे गया है. 12 मई को शेयर अलॉट कर दिया जाएगा और 16 मई तक निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर्स क्रेडिट कर दिए जायेंगे. 17 मई को एलआईसी के आईपीओ की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
Stock Market: बाजार में गिरावट हावी, सेंसेक्स-निफ्टी लुढ़के, Bajaj Finance का शेयर 7 फीसदी से ज्यादा टूटे
IRCTC दे रहा मेघालय घूमने का मौका, 6 दिन का होगा टूर, होटल की व्यवस्था होगी फ्री, चेक करें डिटेल्स