LIC IPO: शेयर बाजार में जारी उठापटक और पेटीएम और स्टार हेल्थ के आईपीओ के निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद सरकार इसी वित्त वर्ष 2021-22 में आईपीओ लेकर आएगी. माना जा रहा है कि सरकारी क्षेत्र की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी ( Life Insurance Corporation) का आईपीओ मौजूदा वित्तीय वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही ( जनवरी - मार्च) में लॉन्च करेगी. 


माना जा रहा है कि  LIC IPO के जरिये सरकार के कंपनी में अपनी 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 1 लाख करोड़ रुपये तक जुटा सकती है. ये भारत के आईपीओ इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ साबित होने वाला है.  


सेबी के पास DHRP होगी फाइल 


LIC IPO को लेकर सरकार जल्द सेबी के पास DHRP ( Draft Red Herring Prospectus) दाखिल कर सकती है. इसी महीने सेबी के पास DHRP फाइल किये जाने की संभावना है. सरकार हर हाल में मार्च 2022 तक LIC के आईपीओ को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट कराना चाहती है. आईपीओ मैनेजमेंट के लिए 10 मर्चेंट बैंकरों (Merchant Bankers) की नियुक्ति भी की जा चुकी है. जिसमें कोटक महिंद्रा बैंक, Goldman Sachs Group, JP Morgan Chase और ICICI Secrurities शामिल है. 


ग्लोबल इवेस्टर्स से संपर्क में 


LIC IPO में निवेश करने के लिये संभावित Anchors Investors को संपर्क अभियान चल रहा है. अआईपीओ से जुड़े बैंकर्स ऐसे Anchors Investors से संपर्क करेंगे. माना जा रहा है कि दुनियाभर के ऐसे 100 से ज्यादा Global Investors से संपर्क कर LIC IPO के बारे में बता रहे हैं. 


एलआईसी पॉलिसी धारक को करना होगा पैन अपडेट


एलआईसी ने अब अपने पॉलिसीहोल्डर्स से कहा है कि वे उसके प्रस्तावित आईपीओ में हिस्सा लेने के लिए अपना परमानेंट अकाउंट नंबर यानी PAN को 'अपडेट' कर लें. इसके अलावा ये भी खबर आई है कि प्रपोजल के मुताबिक एलआईसी के आईपीओ का 10 फीसदी तक इसके पॉलिसीहोल्डर्स के लिए रिजर्व रखा जाएगा. 


ये भी पढ़ें 


Explainer: World Inequality Report 2022 के मुताबिक भारत में बढ़ रही असामनता की खाई, कोरोना काल में अमीर हुये और अमीर


Petrol Diesel Update: पेट्रोल डीजल की कीमतों को एक समान करने का नहीं है कोई प्रस्ताव, सरकार ने संसद में दी जानकारी