LIC IPO Recommendations: देश का सबसे बड़ा आईपीओ एलआईसी के आईपीओ के रूप में सामने आ रहा है. इसमें 4 मई 2022 से 9 मई 2022 तक का समय निवेशकों के पास है जिसमें वो इस आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं. ऐसे में बहुत से लोग ये जानना चाहते हैं कि वो एलआईसी के शेयरों मे पैसा लगाएं या नहीं? ये उनके लिए फायदे का सौदा होगा या नहीं? इस सवाल का जवाब हम यहां देने की कोशिश कर रहे हैं.


शेयरों में पैसा लगाएं या नहीं


बाजार के आर्थिक जानकारों का इस विषय पर मत अलग-अलग है. इस सवाल का जवाब हां में देने के लिए ये तर्क दिया जा रहा है कि कंपनी लंबे समय में मुनाफे का कारोबार कर रही है और आईपीओ में जिस भाव पर शेयर जारी हो रहे हैं वो बेहद अच्छा स्तर है. देश की सबसे बड़ी सरकारी कंपनियों में से एक में हिस्सेदारी लेने के लिए ये बेहद अच्छा मौका है और निवेशकों को इसे खोना नहीं चाहिए.


शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद पैसा लगाने की सलाह
वित्तीय जानकारों का एक बड़ा तबका इस बात पर एकमत है कि आईपीओ में शेयर लेने की बजाए निवेशकों को इसके शेयरों के लिस्ट होने का इंतजार करना चाहिए. इसके शेयर लिस्ट होने के बाद कुछ समय तक कैसा कारोबार दिखाते हैं, इस पर नजर रखने के बाद ही इंवेस्टर्स इस बात का फैसला लें कि उन्हें शेयरों को खरीदना है या नहीं.


जानें एलआईसी के आईपीओ की खास बातें



  • केंद्र सरकार की इस आईपीओ के जरिए कंपनी में 3.5 फीसदी हिस्सा बेचने की योजना है और इसके जरिए वो 20,557.23 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. 

  • इस आईपीओ में एलआईसी के 22.13 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे.

  • ऑफर फॉर सेल के जरिए सरकार 22,13,74,920 करोड़ शेयर बेचेगी और कंपनी में 3.5 फीसदी हिस्से का विनिवेश करेगी. 

  • एलआईसी का आईपीओ 4 मई को खुलकर 9 मई को बंद होगा और इसके लिए कंपनी ने 902-949 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. 

  • इस आईपीओ में 15,81,249 करोड़ शेयर कंपनी के कर्मचारियों के लिए और 2,21,37,492 करोड़ शेयर पॉलिसीहोल्डर्स के लिए आरक्षित रखे गए हैं.


ये भी पढ़ें


LIC IPO: आज LIC करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, 4 मई को आईपीओ खुलने से पहले अहम जानकारी मिलेंगी


Aadhaar Card Update: आधार सेंटर का लगाना है पता तो इस नंबर पर करें कॉल! जल्द होगा काम