LIC Plan: आजादी के 100वें साल तक सबको मिलेगा इंश्योरेंस, गांवों के लिए आएंगे विशेष प्रोडक्ट
LIC Plan for 2047: एलआईसी ने 2047 तक सबको बीमा के दायरे में लाने के लिए विशेष योजना बनाई है. इसमें इरडा की बीमा विस्तार योजना भी अहम रोल निभाएगी.
LIC Plan for 2047: आजादी के 100 साल पूरे होने पर सबको बीमा के दायरे में लाया जाएगा. साथ ही गांवों में बीमा योजनाएं पहुंचाने पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाएगा. ग्रामीण इलाकों में सबके पास बीमा हो, इसके लिए विशेष प्रोडक्ट उतारे जाएंगे. सबको बीमा के इस विशालकाय काम को पूरा करने में सबसे महत्वपूर्ण रोल एलआईसी निभाने वाली है. हाल ही में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि देश में सिर्फ 5 फीसदी लोग ही बीमा के दायरे में आते हैं.
ग्रामीण इलाकों पर रहेगा सबसे ज्यादा जोर
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने बताया कि हम आजादी के 100वें वर्ष में सबको बीमा के लक्ष्य को हासिल कर लेंगे. एलआईसी '2047 तक सभी के लिए बीमा' का लक्ष्य हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. इसके लिए बीमा कंपनी ने विशेष योजना बनाई है. हमारा सबसे ज्यादा जोर ग्रामीण क्षेत्रों पर रहेगा. हम ग्रामीण इलाकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर प्रोडक्ट लाएंगे. हमारा पूरा ध्यान इस बात पर है कि गांव के लोगों को कैसे बीमा के दायरे में लाया जाए. असल में इन्हीं लोगों को इंश्योरेंस की सबसे ज्यादा जरूरत है. हमें पूरी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में हमारे कुल कारोबार में ग्रामीण हिस्सेदारी भी बढ़ जाएगी.
बीमा विस्तार प्रोडक्ट के आने से होगा फायदा
उन्होंने कहा कि मुझे नियामक इरडा को धन्यवाद देना चाहिए. इरडा ने पहले ही एक प्रोडक्ट ‘बीमा विस्तार' का प्रस्ताव दिया है. इसमें लाइफ, हेल्थ और प्रॉपर्टी इंश्योरेंस शामिल होगा. इन प्रोडक्ट को बेचने के लिए ‘बीमा वाहक' को लगाया जाएगा. इसके जरिए महिलाओं को भी रोजगार दिया जाएगा.
2047 तक भारत को बनाना है विकसित राष्ट्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की योजना पेश की थी. सरकार का प्रयास है कि भारत की आजादी के 100वें साल में हम विकसित राष्ट्र बन जाएं. भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. मगर, दुनिया की तुलना में यहां बीमा कवर न के बराबर है.
फिनटेक खोल सकती है एलआईसी
मोहंती ने कहा कि दावा निपटान, ऋण और अन्य सेवाएं एक क्लिक पर उपलब्ध कराई जाएंगी. ग्राहकों को कार्यालय आने की जरूरत नहीं है. वे घर बैठे मोबाइल पर हमारी जरूरी सेवाओं तक पहुंच सकते हैं. हम फिनटेक पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और व्यापार के विस्तार में इसकी क्षमता का उपयोग करेंगे. एलआईसी अपनी खुद की फिनटेक शाखा के विकल्प भी तलाश रही है. इसे एक कारोबारी मॉडल के रूप में विकसित किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें
Year Ender 2023: इन स्टार्टअप के फाउंडर्स ने जमकर कमाया पैसा, जानिए किसने कितनी वेतन उठाई