LIC Jeevan Labh Plan: बदलते वक्त के साथ ही देश के कई बड़ी बीमा कंपनियों भी अब मार्केट में आ चुकी हैं, लेकिन आज भी देश में एक बड़ा वर्ग हैं जो भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी (LIC) में निवेश करना पसंद करता है. एलआईसी देश के करोड़ों लोगों के लिए तरह-तरह की स्कीम्स लॉन्च करते रहता है. इसमें उच्च आय वर्ग, अपर मिडिल क्लास (Upper Middle Class), मिडिल क्लास (Middle Class) और लोअर क्लास हर तरह के क्लास शामिल हैं. अगर आप छोटे निवेश में मोटा फंड (Good Fund) प्राप्त करना चाहते हैं तो हम आपको एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी (LIC Jeevan Labh Plan) के बारे में जानकारी दे रहे हैं. आइए हम आपको एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी के बारे में जानकारी दे रहे हैं-


क्या है एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी?
एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी हैं एक एंडोमेंट पॉलिसी (Endowment Policy) है. यह एक नॉन लिंक्ड (Non Linked), पार्टिसिपेटिंग (Participating), इंडिविजुअल (Individual) , सेविंग प्लान लाइफ इंश्योरेंस (Saving Life Insurance Plan) है. इस पॉलिसी में आपको सेविंग और सुरक्षा दोनों का फायदा मिलता है. इसके साथ ही इसमें पॉलिसी होल्डर की डेथ पर सम एश्योर्ड का फायदा भी मिलाता है. अगर किसी पॉलिसी होल्डर की मृत्यु होती है तो उसके परिवार को सम एश्योर्ड का 105% कम से कम लाभ मिलता है.


जानें पॉलिसी के डिटेल्स-
इस पॉलिसी को एलआईसी ने साल 2020 में लॉन्च किया है. इस कम से कम 2 लाख रुपये का सम एश्योर्ड (Sum Assured) मिलेगा. वहीं अधिकतम राशि की कोई लिमिट तय नहीं की गई है. इस पॉलिसी में आप 8 साल की उम्र से लेकर 59 साल की उम्र तक पॉलिसी खरीद सकते हैं. इस पॉलिसी में आप 16 साल, 21 साल और 25 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं. वहीं प्रीमियम का भुगतान हर महीने, तीन महीने, 6 महीने या सालाना आधार पर कर सकते हैं. बता दें कि 59 साल की उम्र में निवेश करने पर आप इसमें 16 साल के लिए ही निवेश कर सकते हैं. इस पॉलिसी की अधिकता मैच्योरिटी सीमा 75 साल तक के लिए ही है.


लोन की मिलती है सुविधा-
इस पॉलिसी में जहां पॉलिसीहोल्डर (Policyholder) की मृत्यु होने पर इंश्योरेंस कवर का लाभ मिलता है, वहीं उसके जीवित रहने पर उसे मैच्योरिटी पर एकमुश्त पैसे का लाभ मिलता है. इसके साथ ही इसमें निवेश करने पर आप जरूरत पड़ने पर पॉलिसी पर लोन की सुविधा भी ले सकते हैं.


निवेश और रिटर्न का हिसाब-
अगर आप एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी में 25 साल की उम्र में निवेश करते हैं तो आपको 25 साल की अवधि के बाद करीब 54 लाख रुपये का रिटर्न मिल सकता है. इसमें आपको कम से कम 20 लाख रुपये के सम एश्योर्ड वाला प्लान चुनना होगा. इसमें सालाना प्रीमियम 92,400 रुपये औप मंथली प्रीमियम करीब 7,700 रुपये बनता है. ऐसे में हर दिन के हिसाब से इस प्लान को देखा जाए तो आपको हर दिन करीब 253 रुपये का निवेश करना होगा. ऐसे में आपको 50 साल की उम्र में पूरे 54.50 लाख रुपये मिलेंगे. 


ये भी पढ़ें-


Fact Check: क्या सरकार आयुष योजना के तहत हर महीने दे रही है पैसे? जानें इस वायरल मैसेज की सच्चाई


Mutual Fund: म्यूचुअल फंड में करना है इन्वेस्ट तो फोकस्ड फंड का करें चुनाव! मिलेगा मोटा रिटर्न