Jeevan Labh Policy: LIC की यह योजना कर देगी मालामाल! रोजाना 260 रुपये की बचत और मैच्योरिटी पर मिलेंगे 54 लाख
LIC Policy: इस पाॅलिसी को 8 साल से लेकर 59 साल तक नागरिक खरीद सकते हैं. इसमें बोनस का भी लाभ दिया जाता है.
![Jeevan Labh Policy: LIC की यह योजना कर देगी मालामाल! रोजाना 260 रुपये की बचत और मैच्योरिटी पर मिलेंगे 54 लाख LIC Jeevan Labh Policy Scheme Give Rs 54 lakh on Maturity Just Invest of Rs 260 daily Jeevan Labh Policy: LIC की यह योजना कर देगी मालामाल! रोजाना 260 रुपये की बचत और मैच्योरिटी पर मिलेंगे 54 लाख](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/30/388aef863d2a917e630d97074878721d1669795444898279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
LIC Jeevan Labh Policy: आज के समय में निवेश को लेकर कई विकल्प मौजूद हैं, लेकिन फिर भी ज्यादातर लोग सरकारी योजनाओं (Government Scheme) और पेंशन योजनाओं में पैसा (Invest In Pension Plan) लगाते हैं. क्योंकि इन योजनाओं में निवेश करना सुरक्षित होता है और अधिक पैसा जुटाने का भी विकल्प मिलता है. लोगों द्वारा बीमा या इंश्योरेंस में सुरक्षित निवेश के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) पर ज्यादा भरोसा जताया जाता है. इसमें निवेश करने के लिए आपके पास अधिक पैसा हो, यह जरूरी नहीं है. कम पैसे से भी इन योजनाओं में निवेश किया जा सकता है.
LIC की एक ऐसी ही योजना जीवन लाभ पाॅलिसी (LIC Jeevan Labh Policy) है. यह सीमित प्रीमियम भुगतान के साथ नाॅन- लिंक्ड प्राॅफिट प्लान है. इस पाॅलिसी के तहत पाॅलिसीधारक को मैच्योरिटी पूरा होने पर मोटा पैसा दिया जाता है. हालांकि, अगर पाॅलिसीधारक की मौत हो जाती है, तो उसके परिवार को आर्थिक मदद प्रोवाइड कराती है. यह शेयर बाजार से जुड़ा हुआ प्लान नहीं है. इसमें सीमित समय के अंतराल पर निवेश किया जाता है.
जीवन लाभ योजना के फायदे
एलआईसी की जीवन लाभ योजना (LIC Jeevan Labh Policy Yojana) मैच्योर होने पर पाॅलिसीधारक को पूरी बीमा राशि के साथ रिवर्सिंनरी बोनस और फाइनल एडिशनल बोनस का लाभ देती है. एक बीमा कराने वाला व्यक्ति 10, 13 और 16 साल तक बीमा का प्रीमियम जमा कर सकता है और उन्हें 16 से 25 साल के बाद पैसा दिया जाएगा. इस योजना को 8 साल में लिया जा सकता है और अधिकतम आयु 59 साल हैं. 59 साल का बीमा लेने वाले व्यक्ति केवल 16 साल वाला ही टर्म प्लान चुन सकते हैं और इन्हें 75 साल में बीमा का लाभ दिया जाएगा.
कैसे मिलेंगे 50 से 54 लाख तक रुपये
अगर आपकी उम्र 25 साल है और आप एलआईसी जीवन बीमा लाभ पॉलिसी को 25 साल के मैच्योरिटी पीरियड के लिए निवेश का प्लान बनाते हैं, तो 54 लाख रुपये तक की राशि आपको दी जा सकती है. यह राशि पाने के लिए आपको हर दिन 260 रुपये का निवेश करना होगा. यानी कि आपको सालाना 92,400 रुपये का प्रीमियम देना होगा, जो 25 सालों में 20 लाख रुपये जमा होंगे. इसके बाद, आपको रिवर्सिंनरी बोनस और फाइनल एडिशनल बोनस के साथ कुल 50 से 54 लाख रुपये तक मिलेंगे.
यह भी पढ़ें
Pension Scheme: LIC के इस स्कीम में सिर्फ एक बार करें निवेश, पति पत्नी दोनों को मिलेगी पेंशन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)