LIC Jeevan Labh Policy:. एलआईसी जीवन लाभ (LIC Jeevan Labh) पॉलिसी आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती है. LIC की जीवन लाभ पॉलिसी एक नॉन-लिंक्ड योजना है. यानि यह शेयर बाजार पर निर्भर नहीं होती है. इसी वजह से ये योजना सुरक्षित भी मानी जाती है. इस पॉलिसी में हर महीने 233 रुपये यानी रोजाना आठ रुपये से भी कम निवेश करके मैच्योरिटी पर आसानी से 17 लाख रुपये पा सकते हैं.  LIC की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस योजना में निवेश की सबसे कम उम्र मात्र आठ साल रखी गई है. यानी किसी नाबालिग के लिए भी यह पॉलिसी ली जा सकती है. साथ ही निवेश के लिए अधिकतम उम्र 59 साल है. ये पॉलिसी पॉलिसी 16 से 25 साल की अवधि के लिए ली जा सकती है. 


जानिए किस उम्र तक मिलता रहेगा फायदा


LIC की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति 21 साल के लिए पॉलिसी टर्म चुनता है तो इसके लिए उसकी उम्र पॉलिसी लेते समय 54 वर्ष से कम होनी चाहिए. वहीं, 25 साल के पॉलिसी टर्म के लिए व्यक्ति की उम्र सीमा 50 वर्ष है. पॉलिसी की मैच्योरिटी की अधिकतम उम्र सीमा 75 साल रखी गई है.


अगर दुर्भाग्यवश पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो नॉमिनी को इसका फायदा मिलता है. नॉमिनी को बोनस के साथ-साथ सम एश्योर्ड का लाभ भी मिलता है. इस योजना के अन्य फायदों में टैक्ट छूट भी शामिल है. 


LIC जीवन लाभ के लिए जरूरी दस्तावेज



  • आपका पता सत्यापित करने वाले कागजात

  • ठीक से भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म

  • केवाईसी से जुड़े दस्तावेज. जैसे- PAN, आधार, आयकर रिटर्न से जुड़ी जानकारियां

  • जरूरत पड़ने पर मेडिकल जांच

  • उम्र से जुड़े प्रूफ

  • मेडिकल हिस्ट्री


 


ये भी पढ़ें


World Bank: दुनियाभर में चरम पर महंगाई! खाने-पीने के सामान की हो सकती है कमी, वर्ल्ड बैंक ने घटाया ग्लोबल ग्रोथ रेट का अनुमान


PIB Fact Check: नोटों पर जल्द दिखेगी रवींद्रनाथ टैगोर और APJ अब्दुल कलाम की तस्वीर! जानें वायरल मैसेज की सच्चाई