LIC Jeevan Lakshya Plan: लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Life Insurance Corporation of India) यानी एलआईसी (LIC) देश की सबसे बड़ी और पुरानी जीवन बीमा कंपनी है. इसके देशभर के करोड़ों कस्टमर्स हैं. आज भी देश का एक बड़ा वर्ग हैं तो एलआईसी में पैसे निवेश करना पसंद करता है क्योंकि या निश्चित समय में गारंटीड रिटर्न देता है. आज हम आपको एक ऐसी पॉलिसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं तो आपको सेविंग और इंश्योरेंस कवर (Insurance Cover) दोनों का ही फायदा देगा. इस पॉलिसी का नाम है एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी (LIC Jeevan Lakshya Policy). इस पॉलिसी में निवेश करके आप अपने पूरे परिवार का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं. अगर आप भी इस पॉलिसी में निवेश करना चाहते हैं तो हम आपको इसके बारे में सभी डिटेल्स (LIC's Jeevan Lakshya Plan No. 933) के बारे में जानकारी दे रहे हैं-


क्या है एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी?
एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी एक एक नॉन लिंक्ड (Non Linked), पार्टिसिपेटिंग (Participating), इंडिविजुअल (Individual) , सेविंग प्लान लाइफ इंश्योरेंस (Saving Life Insurance Plan) है.यह पॉलिसी आपको एनुअल इनकम बेनिफिट का लाभ भी देने में मदद करता है. इसके साथ ही अगर किसी पॉलिसी होल्डर की मृत्यु मैच्योरिटी से पहले हो जाती है तो ऐसी स्थिति में उसके परिवार को डेथ बेनिफिट का लाभ मिलेगा.


इस पॉलिसी को खरीदने की पात्रता-
अगर आप एलआईसी की जीवन लक्ष्य पॉलिसी (LIC Jeevan Lakshya Policy Details) खरीदना चाहते तो आपकी मिनिमम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 50 साल होनी चाहिए. वहीं आप पॉलिसी अधिकतम 65 साल में पूरी हो जानी चाहिए. इस स्कीम में निवेशक को 13 से 25 साल तक के लिए पैसे निवेश करने का ऑप्शन मिलता है. वहीं इस पॉलिसी का प्रीमियम कुल पॉलिसी टर्म से तीन साल कम है. यानी 25 साल के टेन्योर पर आपको 22 साल तक का प्रीमियम देना होगा. इस स्कीम में कम से कम 1 लाख रुपये का सम एश्योर्ड मिलेगा. वहीं अधिकतम की कोई लिमिट नहीं हैं.


जानें निवेश और रिटर्न डिटेल्स-
इस पॉलिसी में आप प्रीमियम का भुगतान सालाना, 6 महीने, 3 महीने या मासिक आधार पर कर सकते हैं. अगर कोई निवेशक इस पॉलिसी को 30 वर्ष की आयु में खरीदता है और उसका सम एश्योर्ड 10 लाख रुपये का है और पॉलिसी का टेन्योर है 25 वर्ष तो उसे हर महीने करीब 3,723 रुपये, 3 महीने पर 11,170 रुपये, 6 महीने पर 22,102 रुपये और सासाना में 43,726 रुपये का प्रीमियम देना होगा. ऐसे में आप मैच्योरिटी पर पूरे 26 लाख रुपये का फंड मिलेगा. ऐसे में हर दिन आप केवल 122 रुपये का छोटा निवेश करके 26 लाख रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें-


FD Rates Hike: इस बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक ने अपनी FD पर बढ़ाया ब्याज! चेक करें नई दरें


Air India: पैसेंजर्स की सुविधा के लिए एयर इंडिया ने शुरू की यह नई सर्विस! दूर होगी यह बड़ी परेशानी