LIC Jeevan Lakshya: इस स्कीम में पॅालिसीहोल्डर की मृत्यु होने पर LIC भरेगी प्रीमियम, देखें क्या है प्लान
LIC Jeevan Lakshya पॅालिसी में पॅालिसीहोल्डर की मौत हो जाने के बाद भी पॅालिसी अपनी मैच्योरिटी को पूरा करती है. इस पॅालिसी में पॅालिसीहोल्डर की मौत होने के बाद LIC प्रीमियम का खर्च उठाती है.
LIC Jeevan Lakshya Premium Calculator: अगर आप अपने लिए कुछ निवेस्टमेंट के बारे में प्लान कर रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती हैं. आपको बता दे कि इस स्कीम में आपका पैसा पूरी तरह सेफ और सिक्योर रहेगा. हम आपको देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॅारपोरेशन ऑफ इंडिया (Life Insurance Corporation of India) के बारे में बताने जा रहे हैं. LIC आपके लिए समय-समय पर शानदार पॅालिसी लेकर आती रही है. एलआईसी जीवन लक्ष्य (LIC Jeevan Lakshya) पॅालिसी में इस बात का ध्यान रखा जाता है, कि लोगों को अच्छे रिटर्न की गारंटी के साथ-साथ पैसे की सिक्योरिटी भी मिले सके.
LIC Jeevan Lakshya
आपको बता दे कि एलआईसी की जीवन लक्ष्य पॅालिसी ऐसी ही कुछ पॅालिसीज में से एक है. जिसमें पॅालिसीहोल्डर की मौत हो जाने के बाद भी पॅालिसी अपनी मैच्योरिटी को पूरा करती है. इस पॅालिसी में कंपनी ही पॅालिसीहोल्डर की मौत होने के बाद प्रीमियम का खर्च उठाती है. और 10 फीसदी हिस्सा सम अश्योर्ड के रुप में हर साल नॅामिनी को मिलता है.
ये लोग ले सकते हैं पॅालिसी
एलआईसी जीवन लक्ष्य स्कीम की अवधि 13 से 25 साल के लोगों के लिए बनाई गई है. जिसमें 18 से 55 साल तक की उम्र के लोग इंवेस्ट कर सकते हैं. प्रीमियम का भुगतान मैच्योरिटी की तिथि से 3 साल पहले तक करना होता है. मैच्योरिटी की अधिकतम आयु 65 वर्ष है. पॅालिसीहोल्डर को इस प्लान में 1 लाख रुपये तक का सम अश्योर्ड राशि मिलती है. इस स्कीम में आपको हर महीने, 3 महीने, 6 महीने और सालाना प्रीमियम जमा कर सकते हैं.
ये हैं डेथ बेनिफिट
मालूम हो कि इस पॅालिसी में अगर बीमाधारक की मौत मैच्योरिटी पूरी होने के पहले हो जाती है, तो LIC कंपनी उसका बाकी का बकाया प्रीमियम जमा करती हैं. और मैच्योरिटी होने के पहले तक हर साल सम अश्योर्ड का 10 परसेंट नॅामिनी को मिल जाता है. मैच्योरिटी के बाद बाकि पूरा पैसा नॅामिनी को दे दिया जाता है.
ये भी पढ़ें