LIC Jeevan Pragati Bima Yojana: नये साल की शुरुआत के साथ ही लोग कई तरह के निवेश ऑप्शन की तलाश करते हैं. ऐसे में जो लोग सेविंग (Saving) और इंश्योरेंस (Insurance)  दोनों का लाभ उठाना चाहते हैं उनके लिए एलआईसी की बीमा पॉलिसी में निवेश करना एक बहुत अच्छा ऑप्शन है. भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) देश की सबसे बड़ी और पुरानी जीवन बीमा कंपनी है. इसके देशभर में करोड़ों ग्राहक हैं. एलआईसी देश के हर वर्ग के लिए अलग-अलग तरह की स्कीम लेकर आता रहता है. इन स्कीम्स में निवेश करके आप तगड़ा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. आज हम आपको एलआईसी की जिस पॉलिसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं उस पॉलिसी का नाम है एलआईसी जीवन प्रगति बीमा पॉलिसी (LIC Jeevan Pragati Bima Yojana). इस पॉलिसी की खास बात ये है कि इसमें निवेश करके आप कुछ ही सालों में तगड़े फंड के मालिक बन सकते हैं. आइए जानते हैं इस पॉलिसी के डिटेल्स-


इस पॉलिसी में कौन कर सकता निवेश?


एलआईसी की जीवन प्रगति बीमा पॉलिसी (LIC Jeevan Pragati Bima Yojana Details) में निवेश करके आप तगड़ा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. इस पॉलिसी में 12 साल से लेकर 45 साल की उम्र के लोग निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में आप प्रीमियम का पेमेंट हर महीने, तीन महीने और 6 महीने के आधार पर कर सकते हैं.  इस स्कीम में पॉलिसी होल्डर को मिनिमम 1.5 लाख रुपये का सम एशोर्ड मिलेगा. वहीं अधिकतम इसमें सम एश्योर्ड की सीमा नहीं है. इस पॉलिसी को आप 12 से 20 साल की अवधि के लिए खरीद सकते हैं.


जानिए कैसे मिलेगा 28 लाख का फायदा


आपको बता दें कि एलआईसी की जीवन प्रगति प्लान में निवेश करके आप पूरे 28 लाख रुपये का मोटा फंड प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप हर दिन 200 रुपये का निवेश करते हैं तो आपको हर महीने 6,000 रुपये का निवेश करना होगा. ऐसे में आपका सालाना निवेश 72 हजार रुपये का होगा. इस स्कीम में निवेश करने पर हर 5 साल के बाद रिस्क कवर बढ़ जाता है. ऐसे में अगर आपने 4 लाख रुपये के लिए पॉलिसी खरीदी है तो आपको 5 साल के बाद 4 लाख के बजाय 5 लाख रुपये का कवर मिलेगा. ऐसे में 10 साल के बाद यह बढ़कर 6 लाख और 15 साल के बाद यह 6 लाख का कवर देगा.


वहीं 20 साल के बाद पॉलिसी 7 लाख का कवर देगा. अगर किसी पॉलिसीहोल्डर की मृत्यु पॉलिसी पूरी होने से पहले हो जाती है तो ऐस स्थिति में उसके परिवार को सम एश्योर्ड के साथ ही बोनस राशि भी मिल जाएगी. ऐसे में योजना के 20 साल पूरे होने पर आपको ब्याज, बोनस के साथ ही कुल 28 लाख रुपये का लाभ मिलेगा.


ये भी पढ़ें-


Aadhaar Update: आपके पास नहीं है कोई डॉक्यूमेंट तो भी करा सकेंगे आधार अपडेट, UIDAI ने लॉन्च की नई सुविधा