LIC Jeevan Pragati Plan: अगर आप भी एलआईसी (LIC) में पैसे लगाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. आज हम आपको ऐसी पॉलिसी के बारे में बताएंगे, जिसके जरिए आप सिर्फ हर दिन 200 रुपये लगाकर 28 लाख का फंड बना सकते हैं. आप आसानी से इस फंड को कुछ ही सालों में बना सकते हैं. ये सरकारी पॉलिसी आपको लाइफटाइम की सुरक्षा देती है. एलआईसी की इस पॉलिसी का नाम जीवन प्रगति प्लान (LIC Jeevan Pragati Plan) है. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे इस पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं-


कितना करना होगा निवेश? 
इस पॉलिसी में निवेशकों को हर दिन 200 रुपये यानी एक महीने में 6000 रुपये लगाने होते हैं. अगर आप 20 साल तक इसमें पैसा लगाते हैं तो आपको मैच्योरिटी (LIC maturity) पर पूरे 28 लाख का फायदा मिलता है. इसके अलावा इसमें आपको रिस्क कवर भी मिलेगा. 


5 साल में बढ़ता है रिस्क कवर
अगर पॉलिसी के दौरान जमाकर्ता की मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को पॉलिसी के पैसे दिए जाएंगे. LIC Jeevan Pragati Plan की सबसे खास बात यह है कि इसमें निवेशकों का रिस्क कवर हर 5 साल में बढ़ता है. यानी 5 साल में आपको मिलने वाली अमाउंट में इजाफा हो जाता है. 


आइए आपको बताते हैं कि इस प्लान की क्या खासियत है-



  • इस पॉलिसी का टर्म न्यूनतम 12 साल है और अधिकतम 20 साल है.

  • इस पॉलिसी की अधिकतम निवेश आयु 45 साल है.

  • यह योजना नॉन-लिंक्ड, बचत और सुरक्षा का फायदा देती है.

  • इसमें आपको सालाना, तिमाही और छमाही के आधार पर प्रीमियम का भुगतान करना होता है.

  • सम एस्योर्ड के रूप में न्यूनतम 1.5 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं.

  • इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है. 


सरेंडर मूल्य भी ले सकते हैं
आपको बता दें अगर पॉलिसी धारक ने 3 साल तक प्रीमियम भरा है तो वह पॉलिसी को सरेंडर कर सकता है और सरेंडर मूल्य मिल जाएगा. 


किस तरह से मिलता है डेथ बेनिफिट्स
डेथ बेनिफिट्स की बात करें तो पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाने पर नॉमिनी को बीमित रकम + सिंपल रिवर्सनरी बोनस (जमा हुआ बोनस) + फाइनल एडीशन बोनस (अगर कुछ है तो) इसका पेमेंट किया जाता है. 


कैसे बढ़ता है कवरेज?
मान लीजिए कोई भी निवेशक 2 लाख की पॉलिसी लेता है तो डेथ बेनिफिट्स के लिए पहले 5 साल में कवरेज सामान रहेगा. वहीं, 6 से 10 साल के लिए कवरेज 2.5 लाख रुपये हो जाएगा. वहीं, 10 से 15 साल में कवरेज बढ़कर 3 लाख हो जाएगा. वहीं, पॉलिसी लेने के 16 से 20 साल के बीच में किसी की डेथ होती है तो उनको 4 लाख रुपये का कवरेज दिए जाएगा. 


यह भी पढ़ें: 


Gold-Silver Price: खुशखबरी! करवाचौथ पर 8,395 रुपये सस्ता मिल रहा सोना, पत्नी को गिफ्ट कर रहे हैं ज्वैलरी तो चेक करें 10 ग्राम गोल्ड का रेट


Indian Railways: दिवाली और छठ पर घर जानें का है प्लान तो मिलेगी कंफर्म सीट, रेलवे चला रहा दर्जनों स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट