नई दिल्लीः लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी एलआईसी बेहद भरोसेमंद नाम है और इसके तहत मिलने वाले लाइफ इंश्योरेंस प्लान बेहद सुरक्षित और बेहतरीन लाइफ कवर के साथ आते हैं. यहां हम आपके एलआईसी के एक ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं जो आपको लगातार निवेश करने पर कुछ सालों के बाद शानदार रिटर्न दे सकता है.
खतराः DHFL में एक लाख लोगों की FD फंसने का अंदेशा, सरकार ने SFOI को सौंपी जांच
एलआईसी जीवन प्रगति प्लानः एलआईसी का जीवन प्रगति प्लान आपको कई फायदे दे सकता है और इसके बारे में यहां आप जरूरी बातें जान सकते हैं.
- पॉलिसी में हर पांच साल में रिस्क कवर बढ़ता है.
- पॉलिसी मार्केट से लिंक्ड नहीं है.
- ये स्कीम कम अवधि में ज्यादा फायदा देने की क्षमता रखती है.
- ये एक एंडाओमेंट योजना है जिसके साथ आपको अपने पैसे पर पूरी सुरक्षा मिलती है.
अब EPFO की वेबसाइट से खुद ही हासिल किया जा सकता है UAN, हो जाएगी बड़ी सुविधा
प्रीमियम की जानकारी
इस प्लान के तहत 200 रुपये रोजाना के निवेश पर आपको 20 साल बाद 28 लाख रुपये का फंड मिल पाएगा. इसे इस तरह से समझा जा सकता है कि किसी शख्स ने 30 साल की उम्र में एलआईसी जीवन प्रगति प्लान में प्रीमियम देना शुरू किया तो 20 साल बाद उसे 28 लाख रुपये का फंड मिल पाएगा. इसके लिए आपको सालाना 74387 रुपये का प्रीमियम देना होगा वहीं छह-छह महीने दिए जाने वाले प्रीमियम के तौर पर 37583 रुपये देने होंगे. अगर आप क्वार्टली यानी तिमाही आधार पर प्रीमियम देने का विकल्प चुनेंगे तो आपको 18937 रुपये का प्रीमियम देना होगा. वहीं अगर मासिक प्रीमियम का ऑप्शन लेते हैं तो 6329 रुपये का प्रीमियम देना होगा जो एक दिन के हिसाब से 204 रुपये बैठता है.
प्रीमियम पर टैक्स
पहले साल का प्रीमियम आपको 4.5 फीसदी टैक्स के साथ देना होगा और ऊपर बताई गई रकम टैक्स की रकम के साथ है. इसके अलावा पहले साल का प्रीमियम भरने के बाद टैक्स कम होकर 2.25 फीसदी हो जाता है.
PPF और ELSS में से किसमें निवेश से बनेगा आपका भविष्य बेहतर, यहां जानें