LIC Pension Plan: रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम (Regular Income) के लिए पेंशन योजनाएं (Pension Plan) बेहतर होती हैं, क्योंकि इसमें एक निश्चित आय हर महीने मिलती है. ऐसे में अन्य योजनाओं की तरह ही LIC की जीवन सरल योजना (LIC Jeevan Saral Plan) एक बेहतर विकल्प हो सकती है. यह आपको हर महीने एक निश्चित राशि दे सकती है. हालांकि, इस योजना के तहत आप सालाना, छमाही और तिमाही आधार पर भी पेंशन ले सकते हैं. इसके अनुसार, आपकी सुविधा के अनुसार ही प्रीमियम जमा करने का विकल्प दिया जाता है. 


LIC जीवन सरल योजना के तहत 40 से 80 साल का कोई भी व्यक्ति योजना में निवेश कर सकता है. जीवन सरल प्लान (LIC Jeevan Saral Plan) के तहत एकमुश्त प्रीमियम की राशि जमा की जा सकती है और हर महीने 50 हजार रुपये से अधिक की राशि पेंशन के रूप में ली जा सकती है. एलाआईसी की इस योजना को भारतीय बीमा नियमायक और विकास प्राधिकरण के दिशानिर्देश के अनुसार तैयार किया गया है. 


LIC जीवन सरल पॉलिसी को कैसे खरीदें 


जीवन सरल पॉलिसी को एलआईसी की अधिकारिक वेबसाइट licindia.in से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. हालांकि कार्यालय के माध्यम से इसे ऑफलाइन तरीके से भी खरीदा जा सकता है. इस योजना के तहत पेंशन आप मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर लिया जा सकता है और इसमें एक बार प्रीमियम की राशि दी जाती है. 


कितनी दी जाएगी पेंशन


अगर कोई निवेशक एलआईसी की इस पॉलिसी योजना में 10 लाख रुपये निवेश करता है तो उसे 52 हजार रुपये सालाना पेंशन दिया जाता है. हालांकि मंथली इस योजना में 12 हजार रुपये की पेंशन ली जा सकती है.  


पॉलिसी को खरीदने के लिए दस्तावेज 


गौर करने वाली बात है कि इस पॉलिसी खरीदने वाले का मेडिकल टेस्ट किए जा सकते हैं. साथ ही उन्हें मेडिकल की जानकारी और अन्य डाक्यूमेंट देने होंगे. दस्तावेजों की जांच की जाएगी और अगर ये दस्तावेज सही पाए जाते हैं तो इस पॉलिसी का लाभ आपको दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें 
LIC Jeevan Labh: LIC की सुपरहिट स्कीम! हर दिन 256 रुपये बचत कर पा सकते हैं 54 लाख रुपये