LIC Jeevan Shiromani Plan: अगर आप उच्च आय वर्ग (High Income Class) से तालुख रखते हैं तो एलआईसी आपके लिए एक शानदार पॉलिसी लेकर आया है. इस पॉलिसी का नाम है एलआईसी जीवन शिरोमणि प्लान (LIC Jeevan Shiromani Plan). इस प्लान में  निवेश करने पर आपको कम वक्त में बड़ा रिटर्न मिलता है. इस पॉलिसी में आप केवल 4 साल निवेश करके 1 करोड़ रुपये तक का मोटा फंड बना सकते हैं. 


क्या है एलआईसी जीवन शिरोमणि पॉलिसी?


एलआईसी की जीवन शिरोमणि प्लान एक नॉन लिंक्ड (Non Linked), पार्टिसिपेटिंग (Participating), इंडिविजुअल (Individual) , लाइफ सेविंग प्लान (Life Insurance Saving Plan) है. इस प्लान को ज्यादा इनकम वाले लोगों के लिए डिजाइन किया गया है. अगर किसी पॉलिसीहोल्डर की मैच्योरिटी से पहले मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में उसके परिवार को आर्थिक मदद मिलती है. यह एक सीमित प्रीमियम में एक मनी बैक प्लान भी है, जिसमें आपको समय-समय पर पैसे मिलते रहते हैं.


मिलता है 1 करोड़ का सम एश्योर्ड


इस पॉलिसी में आपको कम से कम 1 करोड़ रुपये का सम एश्योर्ड (Sum Assured) मिलता है. वहीं इसमें अधिकतम सम एश्योर्ड की कोई सीमा तय नहीं की गई है. इस पॉलिसी में आपको हर महीने 94,000 रुपये जमा करने होंगे. यह निवेश केवल 4 साल का होगा. इसके बाद आपको पॉलिसी का रिटर्न मिलने लगेगा. प्रीमियम का भुगतान आप सालाना, 6 महीने, तीने महीने या हर महीने कर सकते हैं.


जीवन शिरोमणि की खास बात-



  • यह पॉलिसी आप 14, 16, 18 और 20 साल के लिए खरीद सकते हैं.

  • पॉलिसी में प्रीमियम देने की अवधि केवल 4 साल की है.

  • इस पॉलिसी में निवेश करने की मिनिमम उम्र 18 साल है.

  • वहीं पॉलिसी में अधिकतम निवेश की उम्र 55 साल (पॉलिसी टर्म 14 साल), 51 साल (पॉलिसी टर्म 16 साल), 48 साल (पॉलिसी टर्म 18 साल) और 45 साल (पॉलिसी टर्म 20 साल) है.


मनी बैक के रूप में मिलता है यह फायदा-



  • 14 साल की पॉलिसी पर आपको 10वें और 12वें साल में 30% सम एश्योर्ड मिलता है.

  • 16 साल की पॉलिसी में आपको 12वें और 14वें साल में 35% एस एश्योर्ड मिलता है.

  • 18 साल की पॉलिसी में आपको 14वें और 16वें साल में 40% सम एश्योर्ड मिलता है.

  • 20 साल की पॉलिसी में 16वें और 1वें साल में 45% का सम एश्योर्ड मिलता है.


ये भी पढ़ें-


Forbes Real Time Billionaires: 155.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ Gautam Adani बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स


Hydrogen-Powered Train: भारत में अगले साल तक बनकर तैयार हो जाएगी पहली हाइड्रोजन पावर्ड ट्रेन! रेल मंत्री ने दी बड़ी जानकारी