(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jeevan Shiromani Plan: LIC की इस स्कीम में केवल 4 साल निवेश कर पाएं 1 करोड़ रुपये, जानें पूरी डिटेल
Jeevan Shiromani Policy: एलआईसी की जीवन शिरोमणि प्लान की सबसे खास बात ये है कि यह अपने निवेशकों को दोहरा लाभ देता है. पॉलिसीहोल्डर की जीवित रहने पर उसे सर्वाइवल बेनिफिट मिलता है.
LIC Jeevan Shiromani Plan: भारत की सबसे बड़ी और पुरानी बीमा कंपनी एलआईसी देश के हर वर्ग के लिए अलग-अलग तरह की स्कीम लेकर आती रहती है. इन प्लान का यह मकसद है कि इससे देश के हर वर्ग जैसे महिलाएं, बच्चे, गरीब वर्ग, मध्यम वर्ग और उच्च आय वर्ग हर कोई अलग-अलग स्कीम में निवेश कर सके. अगर आप भी उच्च आय वर्ग से तालुख रखते हैं और छोटी अवधि में तगड़ा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं तो हम आपको इसके लिए शानदार निवेश के ऑप्शन के बारे में जानकारी दे रहे हैं. एलआईसी की इस स्कीम का नाम है जीवन शिरोमणि प्लान. आइए हम आपको इस प्लान के डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
1 करोड़ रुपये का मिलता है सम एश्योर्ड
आपको बता दें कि एलआईसी का जीवन शिरोमणि प्लान एक नॉन लिंक्ड (Non Linked), पार्टिसिपेटिंग (Participating), इंडिविजुअल (Individual), लाइफ सेविंग प्लान (Life Insurance Saving Plan) है. भारतीय जीवन बीमा निगम ने इस पॉलिसी को खासतौर पर ज्यादा आय वाले लोगों के लिए ही बनाया है. इस पॉलिसी की खास बात ये है कि इसमें आप छोटी अवधि में निवेश करके 1 करोड़ रुपये का सम एश्योर्ड का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. एलआईसी ने इस पॉलिसी को साल 2017 में शुरू किया था. यह एक मनी बैक स्कीम है जिसमें निवेश केवल 4 साल तक ही करना होता है. इसके बाद लंबी अवधि में मनी बैक के रूप में पैसे मिलते हैं.
मिलता है दोहरा लाभ
एलआईसी की जीवन शिरोमणि प्लान की सबसे खास बात ये है कि यह अपने निवेशकों को दोहरा लाभ देता है. पॉलिसीहोल्डर की जीवित रहने पर उसे सर्वाइवल बेनिफिट मिलता है. इसके पॉलिसी की अवधि के अनुसार फिक्स्ड रिटर्न यानी मनी बैक मिलता है. वहीं अगर किसी पॉलिसीहोल्डर की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में उसके परिवार को एक साथ डेथ बेनिफिट के रूप में निश्चित राशि मिलती है.
मनी बैक का कब मिलता है फायदा-
14 साल की पॉलिसी में 10वें और 12वें साल में 30% सम एश्योर्ड निवेशक को मिलता है.
16 साल की पॉलिसी में 12वें और 14वें साल में 35% एस एश्योर्ड निवेशक को मिलता है.
18 साल की पॉलिसी में 14वें और 16वें साल में 40% सम एश्योर्ड निवेशक को मिलता है.
20 साल की पॉलिसी में 16वें और 1वें साल में 45% का सम एश्योर्ड निवेशक को मिलता है.
पॉलिसी के कुछ जरूरी नियम और शर्तें-
- मिनिमम सम एश्योर्ड-1 करोड़
- अधिकतम सम एश्योर्ड-अधिकतम की कोई सीमा नहीं है.
- पॉलिसी टर्म-14, 16, 18 और 20 साल की अवधि
- प्रीमियम-4 साल
- पॉलिसी खरीदने की मिनिमम उम्र-18 साल
- अधिकतम निवेश की उम्र- 55 साल (पॉलिसी टर्म 14 साल), 51 साल (पॉलिसी टर्म 16 साल), 48 साल (पॉलिसी टर्म 18 साल) और 45 साल (पॉलिसी टर्म 20 साल) है.
ये भी पढ़ें-