LIC Jeevan Tarun Policy Benefits: बच्चों के जन्म से पहले ही उनके खर्चे शुरू हो जाते हैं. बच्चे के जन्म के बाद से ही माता-पिता के सिर पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी आ जाती है. ऐसे में बच्चे के जन्म के बाद से ही सही तरीके से फाइनेंशियल प्लानिंग करना बहुत जरूरी है. इससे बाद में बच्चे के पढ़ाई और शादी के वक्त माता-पिता को किसी तरह की चिंता नहीं रहती है. अगर आप भी बच्चे के लिए निवेश के शानदार ऑप्शन (Child Investment Plan) जीवन तरुण पॉलिसी.


आज भी देश में एक बड़ा वर्ग है जो भारतीय जीवन बीमा निगम की बीमा पॉलिसी में निवेश करना पसंद करता है क्योंकि यह मार्केट जोखिमों से दूर है. तो चलिए हम आपको एलआईसी की जीवन तरुण पॉलिसी में निवेश के फायदे और पात्रता के बारे में बताते हैं-


बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया प्लान
गौरतलब है कि एलआईसी की जीवन तरुण पॉलिसी को बच्चों और उनके माता-पिता की भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया है. यह एक  नॉन-लिंक्ड (Non Liquid Policy), पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, लाइफ इंश्योरेंस सेविंग प्लान (Life Insurance Saving Plan) है. इसमें बच्चों को सेविंग और इंश्योरेंस कवर दोनों का लाभ मिलता है. इस इस तरह से बनाया गया है जिससे आप बच्चों की पढ़ाई और शादी के खर्चे को निकाल सकें.


पॉलिसी लेने की लिए सही उम्र
आपको बता दें कि एलआईसी की जीवन तरुण पॉलिसी में निवेश करने के लिए बच्चे की उम्र 90 दिन यानी 3 महीने से लेकर 12 साल के बीच होनी चाहिए. अगर आपके घर में इस आयु वर्ग का कोई बच्चा है तो आप उसके लिए निवेश की प्लानिंग बना सकते हैं.


निवेश और रिटर्न
अगर आप बच्चे के 90 दिनों के बाद ही इस पॉलिसी को खरीदते हैं तो हर दिन 100 रुपये के करीब और 2800 रुपये तक का निवेश बच्चे के 20 साल की उम्र तक करके करीब 20 लाख का फंडा जमा कर सकते हैं. यह पॉलिसी बच्चे के 25 साल के होने के बाद मैच्योर होगी. बता दें कि इस पॉलिसी में 75,000 रुपये का सम एश्योर्ड है.


प्रीमियम में पेमेंट का तरीका-
बता दें कि इस स्कीम में पैसे निवेश करने के लिए आप प्रीमियम को सालाना, हर तीन महीने, 6 महीने या वार्षिक के आधार पर चुन सकते हैं. ध्यान रखें की मासिक आधार पर प्रीमियम पेमेंट करने पर आपको 15 दिन का ग्रेस पीरियड मिलता है.


ये भी पढ़ें-


SBI Offers: ऑनलाइन दवा खरीदने से लेकर कंस्लटेशन पर SBI दे रहा धमाकेदार ऑफर! ग्राहकों को मिलेगा ये फायदा


FD Rates Hike: इस प्राइवेट बैंक के कस्टमर्स के लिए बड़ी खबर, एफडी के ब्याज दरों में की गई बढ़ोतरी