माता पिता होने के नाते आपकी बच्चे के जन्म से ही उसे बेहतर जिंदगी देने की जिम्मेदारी होती है. बच्चों के बड़े होने के साथ-साथ उनके खर्चे भी बढ़ जाते हैं. बच्चों को पढ़ाई लिखाई (Education expenses) और शादी (Wedding Expenses) को लेकर हर मात-पिता को चिंता रहती है.
लेकिन, आप इस चिंता से मुक्त होना चाहते हैं तो एलआईसी (LIC) की जीवन तरुण प्लान में निवेश (LIC Jeevan Tarun Plan) कर सकते हैं. एलआईसी देश के सबसे बड़ी और पुरानी बीमा कंपनी है. देश का आज भी एक बड़ा मध्यमवर्ग (Middle Class) है जो एलआईसी की पॉलिसी में निवेश करना पसंद करता है. इसका सबसे बड़ा कारण है कि इसमें निवेश करने पर किसी तरह का कोई जोखिम नहीं होता है. इसके साथ ही आपको इससे बेहतर रिटर्न का लाभ भी मिलता है.
एलआईसी जीवन तरुण प्लान क्या है?
आपको बता दें कि एलआईसी की जीवन तरुण पॉलिसी बच्चे के 25 साल के होने पर मैच्योर होती है. अगर पॉलिसी लेते वक्त बच्चे की उम्र 10 साल है तो यह पॉलिसी 15 साल बाद मैच्योर हो जाएगी. इस पॉलिसी में आप कम से कम 75,000 की बीमा राशि (Sum Assured) प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा इस बीमा पॉलिसी के लिए बच्चे के कम से कम उम्र 90 दिन की होने चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 12 साल होनी चाहिए.
आप इस प्लान में अपनी जरूरत के अनुसार निवेश कर सकते हैं. इस प्लान की खास बात ये है कि आपको इसके लिए केवल बच्चे के 20 साल को होने तक प्रीमियम देना होगा. इसके बाद बच्चे के 25 साल के होने पर आपको मैच्योरिटी की राशि मिलेगी.आपको इस पॉलिसी में 125 फीसद सम एश्योर्ड बेनिफिट (Sum Assured Benefit) भी मिलता है.
इतना मिला रिटर्न
बता दें कि पॉलिसी मैच्योर (LIC Jeevan Tarun Plan Policy Maturity) होने से पहले अगर बच्चे के माता पिता की मौत हो जाती है तो फिर उसे किसी प्रकार का प्रीमियम नहीं देना होगा. 25 साल के होने पर उसे पॉलिसी की पूरी राशि मिल जाएगी. अगर आप इस पॉलिसी में रोज के 150 रुपये का निवेश कर महीने का 4,500 का निवेश करते हैं तो आपको एक साल में आप 54,000 रुपये का निवेश करेंगे. इस पॉलिसी को 0 साल की उम्र पर लेने पर आपको एकमुश्त 26 लाख रुपये मिलेंगे.
ये भी पढ़ें-
सरकार की इस स्कीम में करें निवेश, हर महीने मिलेगा 3 हजार रुपये का लाभ, जानें आवेदन का पूरा प्रोसेस