LIC Policy: भारतीय जीवन बीमा निगम हर वर्ग के लिए पॉलिसी लेकर आती है. LIC की विभिन्न पॉलिसी के तहत अलग-अलग तरह के लाभ दिए जाते हैं. यह टैक्स छूट के साथ ही लोन और अन्य तरह की सुविधा प्रोवाइड कराती है. ऐसे ही तरह की LIC की एक तरुण पॉलिसी (LIC Jeevan Tarun) है, जो बच्चों के लिए ली जा सकती है. यह बच्चों को ध्यान में रखकर तैयार की गई एक योजना है. 


LIC जीवन तरुण पॉलिसी प्लान (LIC Jeevan Tarun Plan) एक नॉन लिंंक्ड, पार्टिसिपेटिंग प्लान है. इस योजना के तहत बच्चों की पढ़ाई और अन्य चीजों को ध्यान में रखकर निवेश कर सकते हैं. एलआईसी की जीवन तरुण पॉलिसी के तहत 90 दिन से लेकर 12 साल तक निवेश किया जा सकता है. इसमें 20 साल तक प्रीमियम भरना होता है और 25 साल के बाद इसका लाभ दिया जाएगा. 


सुविधा के अनुसार प्रीमियम चुनने का विकल्प 


एलआईसी की इस पॉलिसी को कम से कम 75,000 रुपये तक के सम एश्योर्ड के लिए ले सकते हैं. इसकी अधिकतम लिमिट तय नहीं की गई है. यह बच्चों के नाम पर ही खरीदा जा सकता है. कोई अन्य इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता है. इसमें सहुलियत के हिसाब से आप मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर प्रीमियम की राशि जमा कर सकते हैं.  


जीवन तरुण पॉलिसी में मिलेगा लाखों का फायदा 


यह एक पार्टिसिपेटिंग लिमिटेड पेमेंट वाली स्कीम है. इस पॉलिसी के तहत 20 वर्ष से तक प्रीमियम जमा करना जरूरी है. अगर आप अपने बच्चे के लिए हर महीने इस पॉलिसी में 150 रुपये का निवेश करते हैं, तो सालाना 54 हजार रुपये होगा. इसका मतलब है कि आठ साल में आपकी जमा राशि 4 लाख 32 हजार रुपये होगी. मैच्योरिटी पूरा होने पर आपको 2 लाख 47 हजार रुपये का बोनस मिलेगा. 


कितनी मिलेगी रकम 


सम एश्योर्ड 5 लाख रुपये होगा, जिसमें 97 हजार रुपये लॉयल्टी बोनस होगा. इसका मतलब है कि आपको कुल राशि 8 लाख 44 हजार 550 रुपये मैच्योरिटी पर दिए जाएंगे. अगर पॉलिसी होल्डर की मौत हो जाती है तो प्रीमियम को माफ करके पूरी राशि दी जाती है.


यह भी पढ़ें 
LIC Policy: सिर्फ 71 रुपये का निवेश और मैच्योरिटी पर मिलेंगे 48 लाख, जानिए इस पॉलिसी के बारे में सबकुछ!