LIC Policy: नहीं होगी बच्चों की पढ़ाई की टेंशन, अभी खरीद लें एलआईसी की ये पॉलिसी!
Jeevan Tarun Policy: अगर आप अपने बच्चे के भविष्य के लिए किसी निवेश ऑप्शन की तलाश में हैं तो एलआईसी की यह पॉलिसी एक बेहतर विकल्प हो सकती है.
LIC Jeevan Tarun Policy: भारत में आजकल निवेश के कई तरह के विकल्प मौजूद हैं, लेकिन देश में आज भी एक बड़ी आबादी है जो पोस्ट ऑफिस (Post Office Schemes), जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) आदि में पैसे निवेश करना पसंद करती है. एलआईसी देश की सबसे बड़ी और पुरानी इंश्योरेंस कंपनी है, जिसके पास देशभर में करोड़ों पॉलिसी होल्डर हैं.
एलआईसी देश के हर वर्ग के लिए अलग-अलग तरह की कई स्कीम लेकर आती है. कुछ योजनाओं को खास तौर पर बच्चों (LIC Policy for Children) के लिए ही बनाया गया है. आज हम आपको एक ऐसी पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे खरीद कर अपनी बच्चों की पढ़ाई की टेंशन खत्म हो जाएगी. इस स्कीम का नाम है एलआईसी जीवन तरुण पॉलिसी (LIC Jeevan Tarun Policy) . जानते हैं कि इस स्कीम में निवेश करके आप कितना रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं.
कितनी होनी चाहिए बच्चे की उम्र
एलआईसी की जीवन तरुण पॉलिसी में निवेश करने के लिए बच्चे की मिनिमम उम्र 3 महीने और अधिकतम 12 साल होनी चाहिए. इस स्कीम के तहत कुल बच्चे के 20 साल के होने तक निवेश किया जाता है. इसके बाद 5 साल की अवधि में किसी तरह का निवेश नहीं होता है. बच्चे की उम्र 25 वर्ष होने के बाद वह पूरे पैसे क्लेम कर सकता है. इससे बच्चे की पढ़ाई और शादी के खर्च की टेंशन खत्म हो जाती है.
कितना मिलेगा मिनिमम सम एश्योर्ड
इस पॉलिसी में निवेश करने पर आपको कम से कम 75,000 रुपये के सम एश्योर्ड का लाभ जरूर मिलेगा. वहीं अधिकतम राशि की कोई सीमा तय नहीं की गई है. इस स्कीम के तहत आप मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर प्रीमियम जमा कर सकते हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि जीवन तरुण पॉलिसी एक पार्टिसिपेटिंग लिमिटेड पेमेंट वाली स्कीम है.
मैच्योरिटी पर कितनी मिलेगी राशि
अगर कोई व्यक्ति बच्चे के लिए इस पॉलिसी को 12 वर्ष की उम्र में खरीदता है और हर दिन 150 रुपये की छोटी राशि करता है तो सालाना करीब 54,000 रुपये का प्रीमियम बनेगा. ऐसे में 8 साल में कुल 4.32 लाख रुपये जमा होंगे. इस पर 2.47 लाख रुपये का बोनस मिलेगा. ऐसे में 25 वर्ष की आयु में बच्चा करीब 7 लाख रुपये का मालिक बन जाएगा.
ये भी पढ़ें-