(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
LIC Policy: 100 साल की उम्र तक चाहिए 36,000 रुपये सालाना आमदनी, तो LIC की इस स्कीम में करें निवेश!
Jeevan Umang Policy: बता दें कि इस स्कीम में आप अपनी जरूरत के अनुसार जितने वक्त के लिए भी स्कीम खरीदते हैं उसके बाद आपको हर साल एक फिक्स्ड इनकम मिलती है.
LIC Jeevan Umang Policy: भारतीय जीवन बीमा निगम देश की सबसे बड़ी और पुरानी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा (Life Insurance Corporation) निगम के देशभर के करोड़ों पॉलिसीहोल्डर हैं. कंपनी देश के हर वर्ग के लिए समय-समय पर स्कीम लेकर आती रहती है. अगर आप अपने बुढ़ापे को सुरक्षित करना चाहते हैं तो आप एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी (LIC Jeevan Umang Policy) में निवेश करके बुढ़ापे में पेंशन का लाभ उठा सकते हैं.
इस स्कीम की खास बात ये हैं कि इसमें आपको पॉलिसी का लाभ 100 साल की उम्र तक मिल सकता है. अगर आप भी कम निवेश में सालाना 36,000 रुपये का रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं तो एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी (LIC Jeevan Umang Policy) में निवेश कर सकते हैं. आइए हम आपको एलआईसी की इस पॉलिसी के डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं-
क्या हैं एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी?
आपको बता दें जीवन उमंग पॉलिसी एक एक खास एंडोमेंट प्लान (Endowment Plan) है, जिसमें आपको इंश्योरेंस कवर के साथ ही निवेश के कुछ साल बाद एक फिक्स्ड इनकम भी मिलने लगती है जो पेंशन की तरह होती है. इस स्कीम में 90 दिन से लेकर 55 साल तक की उम्र के लोग निवेश कर सकते हैं. अगर किसी पॉलिसी होल्डर की मृत्यु पॉलिसी के मैच्योर होने से पहले हो जाती है तो उसके परिवार वालों या नॉमिनी को एकमुश्त पैसा मिलेगा.
स्कीम में निवेश पर मिलेगा टैक्स छूट का लाभ
अगर आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं और आपकी इनकम टैक्स स्लैब में आती है तो ऐसी स्थिति में आपको इनकम टैक्स की धारा 80C 1.5 लाख रुपये की छूट मिलती है. इस पॉलिसी में आपको 2 लाख रुपये का सम एश्योर्ड (Sum Assured) मिलता है. ध्यान रखें कि आप इस पॉलिसी को आप 15 साल, 20 साल, 25 साल और 30 सालों तक के लिए खरीद सकते हैं.
इस तरह मिलेगी 36,000 रुपये की पेंशन
बता दें कि इस स्कीम में आप अपनी जरूरत के अनुसार जितने वक्त के लिए भी स्कीम खरीदते हैं उसके बाद आपको हर साल एक फिक्स्ड इनकम मिलती है. यह इनकम आपको 100 साल की उम्र तक मिल सकती है. इसमें आपको लिए गए प्लान का 8% राशि साधना के आधार पर मिलता है.
अगर कोई व्यक्ति इस स्कीम को 26 साल की उम्र में 4.5 लाख रुपये का सम एश्योर्ड 30 वर्षों के लिए खरीदता है तो उसे 31वें साल से निवेश की गई राशि का 8% यानी 36,000 रुपये सालाना इनकम के रूप में मिलने लगता है. यह रिटर्न 100 साल की उम्र तक मिल सकता है. वहीं हर साल का प्रीमियम 30 वें साल में एकमुश्त मिल जाता है.
ये भी पढ़ें-