LIC Policy: 100 साल तक के लिए खरीदें यह एलआईसी की पॉलिसी, केवल 45 रुपये के निवेश पर मिलेगा 36 लाख का फंड
Jeevan Umang Policy: इस पॉलिसी के जरिए आप 100 साल तक इंश्योरेंस कवर प्राप्त कर सकते हैं. इस प्लान को आप 90 दिन से लेकर 55 साल तक की उम्र तक खरीद सकते हैं.
LIC Jeevan Umang Policy: एलआईसी यानी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) देश की सबसे बड़ी और पुरानी बीमा पॉलिसी कंपनी है. इससे देशभर में करोड़ों कस्टमर्स हैं. एलआईसी (LIC) देश के हर वर्ग के व्यक्ति के अलग-अलग प्लान लेकर आती रहती हैं. आप छोटी से लेकर बड़ी हर तरह की अवधि के लिए यहां निवेश कर सकते हैं. आज हम आपको एलआईसी का एक खास एंडोमेंट प्लान (Endowment Plan) के बारे में बताने वाले हैं जिसका नाम है एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी (LIC Jeevan Umang Policy).
यह पॉलिसी आपको निवेश करके अपने परिवार और खुद को सुरक्षित रख सकते हैं. इस बीमा की खास बात ये है कि यह आपको 100 सालों तक इंश्योरेंस कवर देता है. तो चलिए हम आपको एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी के डिटेल्स (LIC Jeevan Umang Policy Details) के बारे में बताते हैं-
जीवन उमंग पॉलिसी की पात्रता-
इस पॉलिसी के जरिए आप 100 साल तक इंश्योरेंस कवर (Insurance Cover) प्राप्त कर सकते हैं. इस प्लान को आप 90 दिन से लेकर 55 साल तक की उम्र तक खरीद सकते हैं. अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु पॉलिसी पूरी होने से पहले हो जाती है तो ऐसी स्थिति में पॉलिसी में जमा पैसे नॉमिनी को दे दिए जाते हैं.
मिलेगा टैक्स छूट का फायदा
अगर आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं और आपकी इनकम टैक्स स्लैब में आती है तो ऐसी स्थिति में आपको इनकम टैक्स की धारा 80C 1.5 लाख रुपये की छूट मिलती है. इस पॉलिसी में आपको 2 लाख रुपये का सम एश्योर्ड (Sum Assured) मिलता है. इस पॉलिसी को आप 15 साल, 20 साल, 25 साल और 30 सालों तक के लिए खरीद सकते हैं.
मिलेगा इतना रिटर्न-
अगर आप एलआईसी की जीवन उमंग बीमा पॉलिसी खरीदते हैं और 4.5 लाख रुपये का बीमा कवर 30 सालों के लिए लेते हैं तो ऐसे में आपको 1,350 रुपये देने होंगे. ऐसे में हर दिन केवल 45 रुपये का आपको निवेश करना होगा. इसके बाद 30 साल के बाद आपको 47,6460 रुपये सालाना मिलेगा. यह रिटर्न आपको 100 साल तक हर साल मिलेगा. ऐसे में आपको 36 लाख रुपये का रिटर्न मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Home Loan Tips: आप नौकरी करते हैं और होम लोन लेना चाहते हैं? ये दस्तावेज रखें तैयार
FD Rates Hike: इस NBFC ने अपनी एफडी की ब्याज दरों में किया इजाफा! कस्टमर्स को मिलेगा ज्यादा रिटर्न