LIC Kanyadan Scheme: जो लोग बेटी के माता-पिता हैं उनको अपनी संतान की पढ़ाई के साथ साथ उसकी शादी के लिए भी रकम जोड़नी होती है. अगर आपको लगता है कि ये काम बहुत भारी है तो जान लीजिए कि बाजार में ऐसी बहुत सी योजनाएं हैं जो आपकी इस चिंता को दूर कर सकती हैं. ऐसी ही एक एलआईसी की स्कीम है जिसमें आप अपनी बेटी के लिए उसकी शादी तक अच्छा कोष इकट्ठा कर पाएंगे. 


LIC Kanyadan Scheme को जानिए
LIC कन्यादान स्कीम एक ऐसी स्कीम है जिसमें आप अपनी बेटी के लिए पैसा जोड़ सकते हैं और ये खास तौर पर बेटियों के लिए योजना के अंतर्गत आती है. इस वजह से इसे एलआईसी की तरफ से कन्यादान स्कीम का नाम दिया गया है.


Petrol Diesel Price Today 10 December 2021: जानें पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव- दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत NCR में कितने हैं रेट्स


पॉलिसी के लिए पात्रता
इस पॉलिसी में इंवेस्ट करने के लिए आपकी कम से कम आयु 30 साल होनी चाहिए और बेटी की आयु 1 साल से कम नहीं होनी चाहिए. इस पॉलिसी का टर्म 25 साल है जबकि प्रीमियम देना होगा 22 साल के लिए. अगर आपकी आयु 30 साल से ऊपर है और बिटिया की उम्र 1 साल से अधिक है तब भी इस स्कीम का फायदा ले सकते हैं.


कौन से दस्तावेज लगेंगे
आधार कार्ड
आय प्रमाण पत्र
पहचान पत्र
एड्रेस प्रूफ
पासपोर्ट साइज फोटो
बेटी का जन्म प्रमाण पत्र 
इनके अलावा एक एप्लीकेशन फॉर्म (ड्यूली साइंड) 
प्रीमियम के लिए एक चेक या कैश भी दे सकते हैं.


Multibagger Stock: जानें किस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक ने केवल 1 लाख रुपये के निवेश पर 16 महीने में कराई 1.17 करोड़ रुपये की कमाई


कितने प्रीमियम पर कितनी रकम मिलेगी
कन्यादान पॉलिसी में आपको 151 रुपये रोजाना के हिसाब से देखें तो महीने में 4530 रुपये का इंवेस्ट करना पड़ेगा. चूंकि पॉलिसी 22 साल के प्रीमियम वाली है तो आपको पूरा प्रीमियम करने पर इसकी मैच्योरिटी पर 31 लाख रुपये मिल सकते हैं. इसे ऐसे समझें कि मान लीजिए कि आपने 30 साल की उम्र में ये पॉलिसी ली और 22 साल तक प्रीमियम दिया. पॉलिसी मैच्योर होगी 25 साल पर यानी आपकी उम्र 55 साल हो जाएगी तो उस समय इस पॉलिसी के जरिए आपको 31 लाख रुपये मिलेंगे