Lapsed Policy Revival: LIC पॉलिसी होल्डर्स ध्यान दें! बंद पॉलिसी को चालू करने का मिल रहा सुनहरा मौका, यहां जानें पूरी डिटेल्स
LIC Lapsed Policy Revival: अगर आपकी कोई पुरानी पॉलिसी प्रीमियम न जमा करने के कारण बंद हो गई है तो आप उस पॉलिसी को दोबारा चालू करने के लिए लेट फीस को बकाया प्रीमियम के साथ जमा कर दें.
![Lapsed Policy Revival: LIC पॉलिसी होल्डर्स ध्यान दें! बंद पॉलिसी को चालू करने का मिल रहा सुनहरा मौका, यहां जानें पूरी डिटेल्स LIC Lapsed Policy Revival Scheme 2022 Revive your lapsed lic policy between 17 september to 24 october 2022 know details Lapsed Policy Revival: LIC पॉलिसी होल्डर्स ध्यान दें! बंद पॉलिसी को चालू करने का मिल रहा सुनहरा मौका, यहां जानें पूरी डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/15/86dcdf2a96d9d90a3c5aef02c359c1891663223784214279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
LIC Lapsed Policy Revival Scheme: देश की सबसे बड़ी और पुरानी जीवन बीमा कंपनी यानी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) के अलग आप पॉलिसी होल्डर हैं और आपकी कोई पुरानी पॉलिसी लैप्स हो गई हैं तो यह खबर आपके काम की है. एलआईसी अपने पॉलिसी होल्डर को एक बार भी पुरानी पॉलिसी को दोबारा चालू करने का शानदार मौका दे रहा है. इसके लिए एलआईसी ने लैप्स पॉलिसी रिवाइवल स्कीम 2022 (Lapsed Policy Revival Scheme for 2022) लॉन्च की है. इस स्कीम में ULIP (Unit Linked Insurance Plan) को छोड़कर बाकी हर तरह की पॉलिसी को दोबारा चालू कराया जा सकता है.ऐसे में हेल्थ इंश्योरेंस प्लान, टर्म इंश्योरेंस प्लान, मल्टीपल रिस्क पॉलिसी में इस स्कीम का फायदा ग्राहकों को नहीं मिलेगा.
कब तक दोबारा चालू करा सकते हैं पॉलिसी?
एलआईसी (LIC) ने दोबारा पॉलिसी चालू करने के लिए 17 अगस्त से 24 अक्टूबर तक का समय दिया है. अगर आपकी कोई पुरानी पॉलिसी प्रीमियम (LIC Premium) न जमा करने के कारण बंद हो गई है तो आप उस पॉलिसी को दोबारा चालू करने के लिए लेट फीस को बकाया प्रीमियम के साथ जमा कर दें. बता दें कि एलआईसी इस स्कीम के तहत लेट फीस में भी 30% तक की छूट पॉलिसी होल्डर्स को दे रही है. ऐसे में आपको लेट फीस में कितनी छूट मिलेगी यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी पॉलिसी टाइप क्या है और उस पर कितना प्रीमियम बकाया है.
इन शर्तों को करना होगा पूरा-
- यह स्कीम में आप यूलिप (ULIP) और हाई रिस्क पॉलिसी (High Risk Policy) को दोबारा रिन्यू नहीं करवा सकते हैं.
- इसे स्कीम का फायदा उठाने के लिए आपको 17 सितंबर 2022 से 24 अक्टूबर तक रिवाइवल फॉर्म जमा करना होगा.
- रिवाइवल फॉर्म (LIC Policy Revival Form) में पॉलिसी होल्डर को अपने स्वास्थ्य से जुड़ी सारी जानकारी शेयर करनी होगी. इसके लिए आपको एक फॉर्म फिल करना होगा.
- अगर आप पॉलिसी लैप्स होने के 6 महीने के भीतर इसे रिन्यू करवा रहे हैं तो इसके लिए आपको किसी प्रकार का हेल्थ स्टेटमेंट नहीं देना होगा.
लेट फीस पर मिलेगी इतनी छूट
अगर आपका प्रीमियम 1 लाख रुपये तक का हैं तो आपको लेट फीस में 20 प्रतिशत या 2,000 रुपये तक की मैक्सिमम छूट मिलेगी.
1 से 3 लाख रुपये तक के प्रीमियम तक पर आपको 25 प्रतिशत तक या मैक्सिमम छूट 2,500 रुपये की छूट मिलेगी.
वहीं 3 लाख रुपये से अधिक के प्रीमियम पर आपको 30 प्रतिशत तक या मैक्सिमम 3,000 रुपये तक की छूट लेट फीस पर मिलेगी.
कब लैप्स हो जाता है पॉलिसी?
पॉलिसी खरीदते वक्त हर पॉलिसी होल्डर्स यह तय कर लेते हैं कि वह पॉलिसी का प्रीमियम सालाना, 6 महीने, 3 महीने या मंथली आधार पर देगा. ऐसे में अगर वह प्रीमियम भुगतान के निर्धारित समय पर नहीं किया जाता है तो पॉलिसी लैप्स हो जाती है. सालाना, 6 महीने और तीने महीने के प्रीमियम के लिए पॉलिसी होल्डर को 30 दिन और मंथली के लिए 15 दिन की ग्रेस पीरियड एलआईसी देता है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)