LIC Dhan Varsha Plan 866 Details : भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) समय-समय पर शानदार प्लान लेकर आती रही है. इस बार जब मौका त्योहारों का चल रहा है, तो LIC अपना जबरदस्त प्लान मार्केट में लेकर आई है. इसका नाम एलआईसी का धन वर्षा प्लान- 866 (LIC Dhan Varsha Plan 866) है, जो कि LIC ने अभी लांच किया है. 


क्या है धन वर्षा प्लान 





एलआईसी धन वर्षा प्लान, LIC की तालिका संख्या में 866 नंबर पर है, जो सोमवार को लांच हुआ है. यह एक सिंगल प्रीमियम प्लान है, जो आपको गारंटिड बचत और सुरक्षा प्रदान करता है. इस सिंगल प्लान से आप 10 गुना रिस्क कवर पा सकते हैं. यह एक सिंगल प्रीमियम प्लान है, जिसमें आपके पास दो विकल्प मौजूद होगें. 


पहला विकल्प 


विकल्प एक को चुनने पर टेबुलर प्रीमियम के 1.25 गुना मृत्यु लाभ गारंटेड एडीशन बोनस के साथ मिलेगा. मान लीजिए कि, किसी ने 10 लाख सिंगल प्रीमियम दिया है और उसकी मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को 12.5 लाख गारंटिड एडीशन बोनस के साथ मिलेगा.


दूसरा विकल्प 


वहीं इस प्लान में आपको दूसरा विकल्प चुनने पर टेबुलर प्रीमियम का 10 गुना मृत्यु लाभ गारंटीड एडीशन के साथ मिलेगा. पिछले उदाहरण को शामिल करें तो जिसने 10 लाख सिंगल प्रीमियम दिया था उसके नामिनी को 1 करोड़ रुपये गारंटीड बोनस के साथ मिलेगा. आपके मन में यह बात जरूर आ रही होगी कि पहला विकल्प चुनने का क्या फायदा, जब दूसरे विकल्प में 10 गुना रिस्क कवर का पैसा मिल रहा है. इसका उत्तर यह है कि पहला विकल्प चुनने पर, दूसरे की तुलना में आपको अधिक बोनस प्राप्त होगा. धन वर्षा प्लान 866 में केवल 2 ही टर्म मिलते हैं.


ऐसे ले सकते हैं प्लान 


LIC धन वर्षा प्लान की डिटेल जानने से पहले आप ये जान लीजिए कि इसे आप ऑनलाइन नहीं खरीद पाएंगे. यह प्लान केवल ऑफलाइन ही उपलब्ध रहेगा. इस प्लान के केवल 2 ही टर्म हैं पहला 10 वर्ष और दूसरा 15 वर्ष इनमें से आप कोई एक टर्म को चुन सकते हैं.


गारंटीड एडीशन बोनस


धन वर्षा पॉलिसी में सिंगल प्रीमियम के साथ गारंटीड बोनस ऑप्शन मिलना बहुत अच्छा माना जाता है. इसका गारंटीड बोनस आपके चुने हुए ऑप्शन और टर्म दोनों के आधार पर बनेगा.


पहला ऑप्शन बोनस


इस ऑप्शन के साथ यदि आप 7 लाख से अधिक का बीमाधन 10 वर्ष के टर्म के लिए लेते हैं तो 70 रुपये प्रति हजार का गारंटीड बोनस मिलेगा. इसी ऑप्शन में यदि आप 7 लाख या उससे अधिक का बीमाधन 15 वर्ष के टर्म के साथ चुनते हैं तो 75 रुपये प्रति हजार का गारंटीड बोनस मिलेगा.


दूसरा ऑप्शन बोनस


इस ऑप्शन को चुनने के साथ यदि आप 10 वर्ष टर्म लेते हैं तो 35 रुपये प्रति वर्ष गारंटीड बोनस मिलेगा. इसके अलावा ऑप्शन 2 साथ 15 वर्ष का टर्म चुनने पर 40 रुपये प्रति हजार का गारंटीड बोनस मिलेगा. इस ऑप्शन के साथ आपको कम बोनस मिल रहा है क्योंकि इस ऑप्शन में 10 गुना रिस्क कवर मिलता है. 


इस उम्र तक ले सकते हैं प्लान 


LIC धन वर्षा पॉलिसी में आप कोई भी ऑप्शन चुनें, यदि आपने 15 वर्ष का टर्म चुना है तो, पालिसी लेने की न्यूनतम उम्र 3 वर्ष होगी. और यदि आप 10 वर्ष का टर्म चुनते हैं तो न्यूनतम उम्र, धन वर्षा पालिसी लेने की 8 वर्ष होगी. इसमें यदि आप पहला ऑप्शन चुनते हैं तो पालिसी लेने की अधिकतम उम्र 60 वर्ष होगी और यदि आप 10 गुना रिस्क कवर ले रहे हैं तो 10 वर्ष के टर्म के साथ 40 तक ही इस प्लान में शामिल हो पायेगें. ऑप्शन 2 के साथ अधिकतम उम्र 35 वर्ष होगी यदि आप 15 वर्ष का टर्म लेते हैं.


ये सुविधा 


इस धन वर्षा पॉलिसी में आपको लोन एवं सरेंडर की सुविधा मौजूद होगी. इसके अलावा नॉमिनी को मिलने वाला पैसा एक साथ न लेकर इंस्टॉलमेंट में पेंशन की तरह भी ले सकते हैं, इसकी सुविधा भी इस LIC के नए प्लान में है.


ये भी पढ़ें-PM Kisan Yojana: अगर ई-केवाईसी के बाद भी खाते में नहीं आई किस्त, तो इन नंबरों पर करें फोन