LIC Micro Bachat Insurance Policy: एलआईसी देश की बेहद पुरानी और विश्वसनीय बीमा पॉलिसी है. आज भी देश में बड़ी संख्या में लोग एलआईसी में पैसे निवेश करना पसंद करते हैं. इसका बड़ा कारण यह है कि यह मार्केट जोखिम से अलग है और यह देश के हर वर्ग के लिए योजना लेकर आती रहती है. आज हम आपको एलआईसी की एक ऐसी पॉलिसी के बारे में बताने वाले हैं जिसे खास तौर पर कमजोर आर्थिक वर्ग के लोगों के लिए ही बनाया गया है. यह पॉलिसी निवेशक को सुरक्षा और सेविंग दोनों को देने में मदद करती है. इस पॉलिसी का नाम है एलआईसी माइक्रो बचत बीमा योजना (LIC Micro Bachat Policy).


एलआईसी माइक्रो बचत बीमा योजना की खास बातें-
-इस पॉलिसी में निवेश करने के लिए आपकी उम्र 18 साल से 55 साल के बीच होनी चाहिए.
-इस स्कीम में निवेश करने के लिए बीमाधारक को किसी तरह की मेडिकल जांच कराने की जरूरत नहीं है.
-इस स्कीम में अगर आप 3 साल तक का प्रीमियम भरते हैं तो अगले 6 महीने तक आपको प्रीमियम भरने की छूट मिलती है.
-बीमाधारक अगर इस पॉलिसी के पांच साल का टेन्योर चुनता है तो ऐसी स्थिति में उसे 2 साल का ऑटो कवर की भी सुविधा मिलती है.
-इस स्कीम में निवेश करने पर निवेशक को कम से कम 50 हजार रुपये और ज्यादा से ज्यादा 2 लाख रुपये मिलते हैं.
-इस स्कीम के तहत आपको लोन की भी सुविधा मिलती है लेकिन, यह सुविधा प्रीमियम भरने के 3 साल के बाद से मिलती है.
-इस स्कीम को आप 10 से 15 साल तक के लिए खरीद सकते हैं.
-इस स्कीम के प्रीमियम को आप हर महीने, तीन महीने, 6 महीने और सालाना के आधार पर भर सकते हैं.
-इसके साथ चाहें तो पॉलिसीधारक इसमें एक्सीडेंटल बीमा की पॉलिसी भी ऐड कर सकता है. ध्यान रखें कि इस एक्सीडेंटल पॉलिसी का आपको अलग से शुल्क देना होगा.


पॉलिसी खरीदने के लिए चुकाने होंगे 28 रुपये
गौरतलब है कि अगर कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में 15 साल के लिए एलआईसी माइक्रो बचत बीमा योजना खरीदता है तो उसे हर साल करीब 10,080 रुपये जमा करने होंगे. यह हर महीने 840 रुपये प्रीमियम के तौर पर बनेगा. वहीं डेली का यह करीब 28 रुपये महीना बनेगा. इसके साथ ही बता दें कि अगर पॉलिसी खरीदने के बाद आपको यह पसंद नहीं आती है तो खरीदने के 15 दिनों के अंदर इसे वापस भी कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


रेलवे का यात्रियों को खास तोहफा! कैपिटल शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से जुड़ेगा विस्टाडोम कोच, मिलेगी यह सुविधा


SBI YONO ऐप के जरिए खोले डीमैट अकाउंट, नहीं देना होगी कोई फीस