LIC New Jeevan Mangal: न्यू जीवन मंगल पॉलिसी एक माइक्रो इंश्योरेंस टर्म प्लान है. यह एक ऐसा सुरक्षा कवच है जिसमें मैच्योरिटी पर प्रीमियम का पूरा पैसा वापस कर दिया जाता है. इस पॉलिसी को महज 60 रुपये के किफायती प्रीमियम पर लिया जा सकता है. इस पॉलिसी में डेथ बेनिफिट भी दिया जाता है. अगर पॉलिसी लेने वाले की असामयिक मृत्यु हो जाती है या दुर्घटना के चलते वो असहाय हो जाता है तो LIC की तरफ से उसके परिवार को वित्तीय लाभ दिया जाता है.


ये भी पढ़ें


घबराने की नहीं है बात: बैंक के डूबने पर अपनी जमा रकम में से आपको कितनी वापस मिल सकती है, यहां जानें


Indian Railways: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब इन ट्रेनों में भी मिलेगा तेजस का मजा, होने जा रहा बड़ा बदलाव


इतना मिलेगा कवर


इस पॉलिसी में आकस्मिक मृत्यु कवर सस्ती दर पर दिया जाता है. पॉलिसी होल्डर की मृत्यु होने पर उसके परिवार को सालाना प्रीमियम का 7 गुना या पेमेंट किए गए कुल प्रीमियम की 105 पर्सेंट राशि मिलेगी. यह नियम रेगुलर प्रीमियम पॉलिसी के लिए है. वहीं यदि कोई व्यक्ति सिंगल प्रीमियम पॉलिसी लेता है तो पॉलिसी के दौरान उसकी मृत्यु पर सिंगल प्रीमियम या बीमा राशि का अधिकतम 125 पर्सेंट पैसा मिलेगा.


इस पॉलिसी में आकस्मिक मृत्यु कवर सस्ती दर पर मिलता है. कुछ पैसे देकर बड़ी राशि का मृत्यु कवर ले सकते हैं. पॉलिसी होल्डर की मृत्यु होने पर उसके परिवार को वार्षिक प्रीमियम के 7 गुना या पेमेंट किए गए कुल प्रीमियम का 105 परसेंट राशि मिलेगी. यह नियम रेगुलर प्रीमियम पॉलिसी के लिए है. अगर कोई व्यक्ति सिंगल प्रीमियम पॉलिसी लेता है तो पॉलिसी के दौरान उसकी मृत्यु पर सिंगल प्रीमियम या बीमा राशि का अधिकतम 125 परसेंट पैसा मिलेगा.


पॉलिसी के लिए उम्र सीमा


न्यू जीवन मंगल पॉलिसी के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 55 वर्ष होनी चाहिए. पॉलिसी होल्डर की उम्र जब 65 साल हो जाएगी तो यह प्लान मैच्योर हो जाएगा. सम एस्योर्ड या सुनिश्चित राशि के रूप में कम से कम 10 हजार और अधिकतम 50 हजार की पॉलिसी लेनी होती है.


यह पॉलिसी दो टर्म में आती है. रेगुलर प्रीमियम पॉलिसी और सिंगल प्रीमियम पेमेंट पॉलिसी. कोई व्यक्ति यदि 20,000 सम एस्योर्ड की पॉलिसी लेता है और पॉलिसी टर्म 10 साल रखता है तो नियमित प्रीमियम के तौर पर उसे साल में 1,191 रुपये देने होंगे.


टैक्स छूट


बीमाधारक की आकस्मिक मौत होने पर नॉमिनी को बीमा राशि के बराबर अतिरिक्त रमक दी जाएगी. वहीं पॉलिसीहोल्डर पॉलिसी चलने तक जीवित रहता है तो मैच्योरिटी लाभ के तहत बीमित राशि दी जाती है. बशर्ते उसके प्रीमियम में कोई रुकावट न हो. इस पॉलिसी में इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत टैक्स छूट का लाभ मिलता है. यह लाभ प्रीमियम और पेमेंट टैक्स फ्री है. नई जीवन मंगल पॉलिसी प्लान 60 रुपये प्रति माह के किफायती प्रीमियम पर उपलब्ध है.


पॉलिसी अगर किसी कारणवश बंद हो गई है तो उसे रिवाइव करा सकते हैं. आप अंतिम भुगतान किए गए प्रीमियम की तिथि से दो वर्षों के भीतर सभी बकाया प्रीमियमों का भुगतान करने के साथ-साथ एक पॉलिसी को रिवाइव कर सकते हैं.