LIC New Jeevan Mangal Plan Benefits: देश में कई बड़ी बीमा कंपनियां मौजूद हैं लेकिन, आज भी देश का मध्यमवर्ग (Middle Class)  एलआईसी (LIC) में अपने पैसे निवेश करना पसंद करता है. इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि इसमें पैसे डूबने का खतरा न के बराबर होता है और एलआईसी की स्कीम (LIC Scheme) में निवेश करने पर आपको अच्छा रिटर्न मिलता है. एलआईसी की एक ऐसी ही पॉलिसी है जिसका नाम है न्यू जीवन मंगल पॉलिसी (LIC New Jeevan Mangal Plan).


इस पॉलिसी की सबसे खास बात ये है कि आप प्रीमियम में कितने पैसे का भुगतान करते हैं वह सभी प्रीमियम का पैसा आपको वापस मिल जाता है. इस पॉलिसी में आपको केवल 60 रुपये का ही प्रीमियम के तौर पर देना होता है. इसके साथ ही इस पॉलिसी में बीमाधारक को डेथ बेनिफिट का भी लाभ दिया जाता है. पॉलिसीधारक की अचानक हुई मृत्यु पर परिवार को बीमा का पैसा देती है.


न्यू जीवन मंगल पॉलिसी पर मिलता है इतना कवर
आपको बता दें कि रेगुलर प्रीमियम पॉलिसी लेने के बाद बीमाधारक की अचानक मृत्यु पर उसके परिवार को 7 गुना तक या दिए गए प्रीमियम के 105 प्रतिशत तक की राशि मिलती है. वहीं सिंगल प्रीमियम बीमाधारक की मृत्यु के बाद उसे प्रीमियम राशि का 125 प्रतिशत तक मिलता है.


मिलता है टैक्स छूट में लाभ
आपको बता दें कि न्यू जीवन मंगल पॉलिसी में निवेश (LIC New Jeevan Mangal Plan Investment) करने पर आपको इनकम टैक्स में भी छूट (Tax Free) का लाभ मिलता है. इसमें आपको इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत छूट मिलती है. इसके साथ ही मैच्योरिटी पर मिलने वाले प्रीमियम के पैसों पर भी किसी तरह का टैक्स नहीं लगता है.


इस पॉलिसी को लेने के तय उम्र सीमा
आपको बता दें कि न्यू जीवन मंगल पॉलिसी लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 55 साल होनी चाहिए. यह पॉलिसी बीमाधारक के 65 साल होने पर मैच्योर होती है. इस पॉलिसी में बीमाधारक को कम से कम 10 हजार और ज्यादा से ज्यादा 50 हजार रुपये तक सम एश्योर्ड मिलता है. बता दें कि अगर आपने रेगुलर प्रीमियम पॉलिसी का चुनाव करके 10 साल के लिए 20,000 सम एश्योर्ड पॉलिसी ली है तो आपको सालाना प्रीमियम 1,191 रुपये चुकाने होंगे.


ये भी पढ़ें-


Indian Railway: ट्रेन में खराब खाने की शिकायतों को किया जाएगा दूर, IRCTC और रेलवे शुरू कर रहा ये खास योजना


Affordable Rental Housing Scheme: प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए सरकार ने शुरू की यह योजना, कम किराए में मिलेंगे घर