LIC New Jeevan Mangal Plan: एलआईसी की इस पॉलिसी में प्रीमियम का पूरा पैसा मैच्योरिटी पर होगा वापस
LIC New Jeevan Mangal Plan: रेगुलर प्रीमियम वाली पॉलिसी लेने पर बीमाधारक की अचानक मृत्यु पर उसके परिवार को 7 गुना तक या दिए गए प्रीमियम के 105 प्रतिशत तक की रकम मिलती है.
![LIC New Jeevan Mangal Plan: एलआईसी की इस पॉलिसी में प्रीमियम का पूरा पैसा मैच्योरिटी पर होगा वापस LIC New Jeevan Mangal Plan Benefits lic new jeevan mangal Know The Benefits Of Policy LIC New Jeevan Mangal Plan: एलआईसी की इस पॉलिसी में प्रीमियम का पूरा पैसा मैच्योरिटी पर होगा वापस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/17/2813315fbf32fdade3611c3941635b88_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
LIC New Jeevan Mangal Plan Benefits: देश में जो भी व्यक्ति बीमा पॉलिसी लेना चाहता है तो उसकी पहली पसंद सरकारी क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) है. क्योंकि एलआईसी के पॉलिसी में निवेश सुरक्षित तो है ही साथ ही बेहतर रिटर्न भी मिलता है. एलआईसी की एक ऐसी ही पॉलिसी है जिसका नाम है न्यू जीवन मंगल पॉलिसी (LIC New Jeevan Mangal Plan). एलआईसी की न्यू जीवन मंगल पॉलिसी के मैच्योरिटी पर प्रीमियम की वापसी के साथ एक सुरक्षा योजना है, जहां आप पॉलिसी की अवधि के दौरान या तो एकमुश्त या नियमित रूप से प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं। इस प्लान में इन-बिल्ट एक्सीडेंट बेनिफिट है जो एक्सीडेंटल डेथ के मामले में डबल रिस्क कवर प्रदान करता है.
इस पॉलिसी को लेने के तय उम्र सीमा
आपको बता दें कि न्यू जीवन मंगल पॉलिसी लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 55 साल होनी चाहिए. यह पॉलिसी बीमाधारक के 65 साल होने पर मैच्योर होती है. इस पॉलिसी में बीमाधारक को कम से कम 10 हजार और ज्यादा से ज्यादा 50 हजार रुपये तक सम एश्योर्ड मिलता है. बता दें कि अगर आपने रेगुलर प्रीमियम पॉलिसी का चुनाव करके 10 साल के लिए 20,000 सम एश्योर्ड पॉलिसी ली है तो आपको सालाना प्रीमियम 1,191 रुपये चुकाने होंगे.
न्यू जीवन मंगल पॉलिसी पर मिलता है इतना कवर
आपको बता दें कि रेगुलर प्रीमियम पॉलिसी लेने के बाद बीमाधारक की अचानक मृत्यु पर उसके परिवार को 7 गुना तक या दिए गए प्रीमियम के 105 प्रतिशत तक की राशि मिलती है. वहीं सिंगल प्रीमियम बीमाधारक की मृत्यु के बाद उसे प्रीमियम राशि का 125 प्रतिशत तक मिलता है.
मिलता है टैक्स छूट का लाभ
आपको बता दें कि न्यू जीवन मंगल पॉलिसी में निवेश (LIC New Jeevan Mangal Plan Investment) करने पर आपको इनकम टैक्स में भी छूट (Tax Free) का लाभ मिलता है. इसमें आपको इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत छूट मिलती है. इसके साथ ही मैच्योरिटी पर मिलने वाले प्रीमियम के पैसों पर भी किसी तरह का टैक्स नहीं लगता है.
ये भी पढ़ें
SBI Hikes Rates On RD: एसबीआई ने बढ़ाया रेकरिंग डिपॉजिट्स पर ब्याज दरें, जानिए लेटेस्ट RD रेट्स
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)