LIC New Pension Plus Plan Details: हर समझदार व्यक्ति अपनी नौकरी के दौरान ही अपने बुढ़ापे और रिटायरमेंट की प्लानिंग (Retirement Planning) करने लगता है. भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) देश की सबसे बड़ी और पुरानी जीवन बीमा कंपनी है. यह भारत के हर वर्ग के लोगों के लिए नई-नई स्कीम लॉन्च करती रहती है. हाल ही में कंपनी ने लोगों की रिटायरमेंट प्लानिंग का ध्यान रखते हुए एक पेंशन योजना को लॉन्च किया है. इस पेंशन स्कीम का नाम है एलआईसी न्यू पेंशन प्लस प्लान (LIC New Pension Plus Plan). इस स्कीम की खास बात ये है कि आप इसमें केवल एक बार निवेश करके पेंशन का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आप एक से अधिक बारे प्रीमियम देना चाहते हैं तो आप उस ऑप्शन को भी सलेक्ट कर सकते हैं.


रिटायरमेंट को ध्यान में रखते हुए पॉलिसी को बनाया गया
लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने इस पॉलिसी को खासतौर पर उन लोगों को लिए डिजाइन किया है तो बुढ़ापे में अपने जीवन को बिना किसी परेशानी के गुजर बसर करना चाहते हैं. इस पॉलिसी को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खरीद सकते हैं. पॉलिसी ऑनलाइन खरीदने के लिए एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर विजिट कर सकते हैं.


क्या है एलआईसी का न्यू पेंशन प्लस प्लान?
एलआईसी न्यू पेंशन प्लस प्लान एक नॉन पार्टिसिपेटिंग (Non-participating) , यूनिट-लिंक्ड (Unit-linked), व्यक्तिगत पेंशन स्कीम (Individual pension plan) है. इस स्कीम के जरिए आप रेगुलर निवेश करके अपने लिए एक मोटा फंड तैयार कर सकते हैं. इसके बाद आप इन पैसों एन्युटी प्लान में निवेश करके हर महीने रेगुलर पेंशन 60 वर्ष की उम्र के बाद प्राप्त कर सकते हैं. इसमें निवेश के तरीकों को चुनने की भी आजादी निवेशक को मिलती है. आप सिंगल प्रीमियम या रेगुलर प्रीमियम में से किसी भी एक विकल्प को चुन सकते हैं.


पॉलिसी की अवधी चुनने का मिलता है ऑप्शन
केवल प्रीमियम ही नहीं आप इसकी मिनिमम और मैक्सिमम राशि को भी आसानी से चुन सकते हैं. इसके साथ ही पॉलिसी के टर्म (Policy Term) को चुनने की भी आजादी निवेशकों को मिलती है.इसमें आप डिफरमेंट समय (Deferment Period) यानी उस अवधि को चुन सकते हैं जब यह मानकर चल रहे हैं इस उम्र के बाद आप काम नहीं कर पाएंगे. इसके बाद से आपको पेंशन की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी.


इंवेस्टमेंट का मिलता है चार ऑप्शन-
इसके साथ ही आपको पैसों को निवेश करने के लिए चार तरह का विकल्प मिलता है. प्रीमियम के भुगतान के बाद एक हिस्सा अलोकेशन शुल्क में जाता है. वहीं बची राशि को अलोकेशन रेट के रूप में दिए गए चार फंड ऑप्शन में निवेश करना होगा.


कितना मिलता है गारंटीड एडिशंस
दिए गए सालाना प्रीमियम पर गारंटीड एडिशन के रूप में 1% राशि एनुअल प्रीमियम का मिलता है.  रेगुलर प्रीमियम की बात करें तो यह 5% से लेकर 15.5% तक  गारंटीड एडिशंस (Guaranteed Additions) मिल सकता है. वहीं सिंगल प्रीमियम देने पर एक पॉलिसी ईयर में यह 5% तक हो सकता है.


ये भी पढ़ें-


Aadhaar Card होल्डर्स ध्यान दें! जानकारी अपडेट करने में हो रही है परेशानी तो इस हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल