LIC Income: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने 2019-20 में नये प्रीमियम से मिली आय के 25.2 फीसदी बढ़कर अब तक के सर्वोच्च स्तर 1,77,977 करोड़ रुपये तक पहुंच जाने की घोषणा की. हालांकि, इस दौरान कंपनी ने 2,54,222.3 करोड़ रुपये की पॉलिसी का भुगतान किया जो कि मामूली 1.31 फीसदी अधिक रहा. सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी ने एक बयान में कहा कि वह जीवन बीमा क्षेत्र में 75.90 फीसदी और पहले साल के प्रीमियम में 68.74 फीसदी हिस्सेदारी के साथ बाजार में अग्रणी बनी हुई है.


पेंशन और सामूहिक रिटायरमेंट कारोबार ने रचा इतिहास
इस दौरान पेंशन और सामूहिक रिटायरमेंट कारोबार ने इतिहास रच दिया. इस वर्ग में नये प्रीमियम से प्राप्त आय एक लाख करोड़ रुपये के पार 1,26,696.21 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी. यह साल भर पहले के 90,848.86 करोड़ रुपये के मुकाबले 39.46 फीसदी अधिक है. कंपनी की कुल प्रीमियम आय भी इस दौरान 12.42 फीसदी बढ़कर 3,79,062.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी. साल भर पहले यह 3,37,185.40 करोड़ रुपये थी.


कुल बीमा पेमेंट में मामूली बढ़त
कंपनी ने बयान में कहा कि मार्च 2020 में खत्म हुए वित्त वर्ष के दौरान कुल बीमा भुगतान 2,54,222.27 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले के 2,50,936.23 करोड़ रुपये से महज 1.31 फीसदी ज्यादा रहा है.


एलआईसी की कुल संपत्ति में हुआ 2.71 फीसदी का इजाफा
इस दौरान कंपनी की कुल आय 9.83 फीसदी बढ़कर 6,15,882.94 करोड़ रुपये हो गयी, जो साल भर पहले 5,60,784.39 करोड़ रुपये थी. कंपनी की कुल संपत्ति 31,11,847.28 करोड़ की तुलना में 2.71 फीसदी बढ़कर 31,96,214.81 करोड़ रुपये हो गयी. एलआईसी की कुल संपत्ति इस अवधि में 2.71 फीसदी बढ़कर 31,96,214.81 करोड़ रुपये हो गई जो कि एक साल पहले 31,11,847.28 करोड़ रुपये पर थी.


डिजिटल ट्रांजेक्शन्स में 36 फीसदी की बढ़त
एलआईसी बीमा के लिये ग्राहकों द्वारा डिजिटल लेनदेन में 36 फीसदी की बढ़त हुई. एलआईसी ने कोरोना वायरस महामारी से हुई मृत्यु से संबंधित 561 पॉलिसी दावों के 26.74 करोड़ रुपये का भुगतान किया है.


ये भी पढ़ें


रिलायंस इंडस्ट्रीज को जून तिमाही में 13,248 करोड़ रुपये का लाभ, हिस्सेदारी बेचने से हुआ रिकार्ड मुनाफा


घर बैठे बेहद आसानी तरीके से नेट बैंकिंग को ऐसे करें Lock और unlock