LIC News: आईपीओ लाने से पहले कंपनी ने सुधारी अपनी ऐसेट क्वालिटी, NPA घटकर 0.05 फीसदी पर आया
LIC News: कंपनी के कुल पोर्टफोलियो 4,51,303.30 करोड़ रुपये के सामने उसके नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स यानी एनपीए 35,129.89 करोड़ रुपये पर थे जो कि 0.05 फीसदी पर आ गया है
![LIC News: आईपीओ लाने से पहले कंपनी ने सुधारी अपनी ऐसेट क्वालिटी, NPA घटकर 0.05 फीसदी पर आया LIC News LIC Improves its asset quality, net NPA Reduce to 0.05 percent LIC News: आईपीओ लाने से पहले कंपनी ने सुधारी अपनी ऐसेट क्वालिटी, NPA घटकर 0.05 फीसदी पर आया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/30/d3101c179d1dcbadef1657cdda1e6ac4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
LIC News: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपनी ऐसेट क्वालिटी में सुधार किया है और अपना नेट एनपीए घटाकर 0.05 फीसदी तक ले आई है. देश की सबसे बड़ी सरकारी क्षेत्र की इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी (LIC) ने अपनी लेटेस्ट एनुअल रिपोर्ट में ये जानकारी दी है. एलआईसी की रिपोर्ट के मुताबिक 31 मार्च, 2021 तक उसका कुल पोर्टफोलियो 4,51,303.30 करोड़ रुपये का था और इसके सामने उसके नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स यानी एनपीए 35,129.89 करोड़ रुपये पर थे जो कि 0.05 फीसदी पर आ गया है.
देश की कंपनी एलआईसी जिसका आईपीओ अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ साबित होने जा रहा है, ने अपनी ऐसेट क्वालिटी में सुधार काफी अच्छे समय पर दिखाया है क्योंकि चर्चा गरम है कि इसके आईपीओ की तारीख का एलान इसी महीने हो सकता है. बताया जा रहा है कि इसका आईपीओ लाने से पहले ही निवेशकों को इसमें पैसा लगाने की जल्दी है और एक रिपोर्ट के मुताबिक भारी संख्या में इसके लिए डीमैट खाते भी खोले जाने हैं.
LIC ने IRDA को दी जानकारी
एलआईसी ने बताया कि इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी (IRDA) की गाइडलाइंस के मुताबिक उसने एनपीए के लिए 34,934.97 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रावधान भी कर रखे हैं. वित्त वर्ष 2021 में एलआईसी का ग्रॉस एनपीए 7.78 फीसदी और नेट एनपीए 0.05 फीसदी रहा जोकि वित्त वर्ष 2020 के मुकाबले कम है.
एलआईसी का पिछले साल का लेखाजोखा
वित्त वर्ष 2020 में कुल डेट पोर्टफोलियो के मुकाबले एलआईसी का ग्रॉस एनपीए 8.17 फीसदी पर रहा था और इसी साल में कंपनी का नेट एनपीए 0.79 फीसदी था. इस हिसाब से देखें तो एलआईसी ने अपनी ऐसेट क्वालिटी में एक साल के भीतर ही अच्छा सुधार लाया है जिसका असर इसके आईपीओ के वैल्यूएशन पर भी पड़ना चाहिए.
एलआईसी ने अपने पॉलिसीधारकों को दी थी सलाह
हाल ही में एलआईसी ने अपने पॉलिसीहोल्डर्स को कहा था कि वो अगर उसके आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए अपना पैन जरूर अपडेट करा लें. कंपनी के पास अगर पैन रजिस्टर्ड नहीं है तो उसे जल्द से जल्द अपडेट कराएं.
ये भी देखें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)