LIC Plan for Kids: बच्चों के लिए एलआईसी की मनी बैक के साथ आकर्षक रिटर्न वाली शानदार स्कीम
LIC Plan for Kids: बढ़ते बच्चों के खर्चे भी बढ़ते रहते हैं और ऐसी स्थिति में आपको ऐसे निवेश प्लान की जरूरत होती है जो इन वित्तीय जरूरतों को पूरा कर सकें. यहां ऐसे ही एक प्लान की जानकारी दी जा रही है.
LIC Plan for Kids: एलआईसी एक ऐसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी है जो बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक, महिलाओं से लेकर बच्चों तक हरेक आयु वर्ग के लिए इंश्योरेंस प्लान पेश करती है. एलआईसी का न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान (New Children Money Back Plan) एक ऐसा प्लान है जो आपके बच्चों के लिए हरेक तरह से पैसे का इंतजाम करने में मदद करता है. मनी बैक प्लान को बच्चों की भविष्य में आर्थिक जरूरतों के हिसाब से बनाया गया है जिसमें पैसा लगाकर आप बेहतर रिटर्न हासिल कर सकते हैं.
न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान को जानें
एलआईसी के न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान में निवेश करके आप बड़ा फंड बना सकते हैं. इस पॉलिसी को आप 25 साल के लिए खरीद सकते हैं. इस स्कीम में बच्चे के 18 साल के बाद पहली बार मनी बैक के रूप में रकम मिलेगी. वहीं दूसरी बार मनी बैक आपको बच्चे के 20 साल की उम्र पर मिलेगा. तीसरी बार आपको 22 साल की उम्र पर मनी बैक का फायदा मिलेगा. तीन मनी बैक में आपको 20-20 फीसदी की राशि दी जाती है और मैच्योरिटी पर आपको कुल 40 प्रतिशत राशि बच्चे 25 साल के होने के बाद मिल जाती है.
न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान की खास बातें
- इस पॉलिसी को लेने के लिए आपके बच्चे के उम्र 0 से 12 साल के बीच होनी चाहिए.
- इस स्कीम में आपको 60 प्रतिशत राशि मनी बैक और 40 प्रतिशत मैच्योरिटी पर मिलती.
- इस स्कीम में आप कम से कम 1 लाख रुपये और अधिकतम राशि अपनी जरूरत के अनुसार आप चुन सकते हैं.
न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान में कितना निवेश कर सकते हैं
इस स्कीम में निवेश करने के लिए आपको केवल 150 रुपये का रोजना निवेश करना होगा. आपकी कुल सालाना आय बनेगी 55,000 रुपये. 25 साल के बाद कुल जमा राशि होगी 14 लाख रुपये. मैच्योरिटी पर मनी बैक के साथ कुल राशि खाताधारक को 19 लाख रुपये मिलेगी. अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में आपको पूरी जमा की गई राशि ब्याज के साथ मैच्योरिटी पर मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें
Amazon Uber: अमेजन, उबर ने मिलाया हाथ, भारत में प्राइम मेंबर्स को उबर राइड अपग्रेड का ऑफर मिलेगा
Inflation: देश में महंगाई दर मार्च 2023 तक 5 फीसदी होगी, जानें SBI की इस उम्मीद की क्या है वजह