LIC Jeevan Pragati Plan: एलआईसी भारत की सबसे बड़ी और विश्वसनीय बीमा कंपनी. करोड़ों लोग एलआईसी पर भरोसा करते हैं. एलआईसी ग्राहकों के लिए कई तरह के प्लान निकालती रहती है ताकि लोन अपने वित्तीय लक्ष्य को ध्यान में रखते हैं अपनी पसंद की पॉलिसी चुन लें. इनमे से ही एक है एलआईसी जीवन प्रगति प्लान (LIC Jeevan Pragati Plan). इस प्लान की खासियत यही है कि आप बहुत छोटा निवेश कर भी लाखों रुपये का फंड बना सकते हैं. दरअसल आपको हर महीने 6000 रुपये जमा कर 28 लाख रुपये फंड बना सकते हैं. जानते हैं इस पॉलिसी की खास बातें
कितना करना होगा निवेश?
- इस पॉलिसी में निवेशकों को हर दिन 200 रुपये यानी एक महीने में 6000 रुपये जमा करने होते हैं.
- अगर आप 20 साल तक इसमें पैसा लगाते हैं तो आपको मैच्योरिटी (LIC maturity) पर पूरे 28 लाख का फायदा मिलता है. इसके अलावा इसमें आपको रिस्क कवर भी मिलेगा.
5 साल में बढ़ता है रिस्क कवर
- अगर पॉलिसी के दौरान जमाकर्ता की मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को पॉलिसी के पैसे दिए जाएंगे.
- इस की सबसे खास बात यह है कि इसमें निवेशकों का रिस्क कवर हर 5 साल में बढ़ता है. यानी 5 साल में आपको मिलने वाली अमाउंट में इजाफा हो जाता है.
आइए आपको बताते हैं कि इस प्लान की क्या खासियत है:-
- इस पॉलिसी का टर्म न्यूनतम 12 साल है और अधिकतम 20 साल है.
- इस पॉलिसी की अधिकतम निवेश आयु 45 साल है.
- यह योजना नॉन-लिंक्ड, बचत और सुरक्षा का फायदा देती है.
- इसमें आपको सालाना, तिमाही और छमाही के आधार पर प्रीमियम का भुगतान करना होता है.
- सम एस्योर्ड के रूप में न्यूनतम 5 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं.
- इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है.
- सरेंडर मूल्य भी ले सकते हैं.
- आपको बता दें अगर पॉलिसी धारक ने 3 साल तक प्रीमियम भरा है तो वह पॉलिसी को सरेंडर कर सकता है और सरेंडर मूल्य मिल जाएगा.
यदि पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है
- पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाने पर नॉमिनी को बीमित रकम + सिंपल रिवर्सनरी बोनस (जमा हुआ बोनस) + फाइनल एडीशन बोनस (अगर कुछ है तो) इसका पेमेंट किया जाता है.
कैसे बढ़ता है कवरेज?
- मान लीजिए कोई भी निवेशक 2 लाख की पॉलिसी लेता है तो डेथ बेनिफिट्स के लिए पहले 5 साल में कवरेज सामान रहेगा.
- वहीं, 6 से 10 साल के लिए कवरेज 5 लाख रुपये हो जाएगा.
- 10 से 15 साल में कवरेज बढ़कर 3 लाख हो जाएगा.
- पॉलिसी लेने के 16 से 20 साल के बीच में किसी की डेथ होती है तो उनको 4 लाख रुपये का कवरेज दिए जाएगा.
(यहां ABP News द्वारा किसी भी योजना में निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है. यहां दी गई जानकारी का सिर्फ़ सूचित करने का उद्देश्य है. किसी भी स्कीम में पैसा जमा करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लें)
ये भी पढ़ें: