LIC Policy Dhan Rekha Plan: देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) यानी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) पर आज भी देश के करोड़ों लोग भरोसा करते हैं. मध्यमवर्ग (Middle Class) के लिए एलआईसी में निवेश करना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. इसका कारण है कि यह बाजार जोखिमों (Market Risk) से दूर होता है और इसमें पैसे डूबने का खतरा बिल्कुल भी नहीं होता है. ऐसी ही एलआईसी की नॉन-लिंक्ड गैर-प्रतिभागी व्यक्तिगत बचत जीवन बीमा पॉलिसी है धन रेखा प्लान (Dhan Rekha Plan). इस प्लान के तहत आपको 125 फीसदी तक का सम एश्योर्ड (Money Assured) मिल सकता है. इस पॉलिसी में आप प्रीमियम, सिंगल और सीमित प्रीमियम मे से किसी ऑप्शन का भुगतान ले सकते हैं.
महिलाओं को मिलता है स्पेशल लाभ
एलआईसी (LIC) की धन रेखा पॉलिसी (LIC Dhan Rekha Plan) के मुताबिक महिलाओं (Female) को स्पेशल छूट मिलती है. इसके साथ ही थर्ड जेंडर को के लिए भी इसमें प्रावधान किए गए हैं. इस प्लान के मुताबिक आप राशि का एक हिस्सा आपको कुछ समय के अंतराल पर सर्वाइवल लाभ के रूप में मिलेगा. ध्यान रखें कि आपकी पॉलिसी उस समय तक केवल चलनी चाहिए. इस कारण इससे निवेशकों (Investors) को जबरदस्त लाभ मिलता है. इसके साथ ही पॉलिसी पूरी होने के बाद पहले मिले हुए पैसों की कटौती किए बिना आपको पूरे पैसे मिलते हैं.
इतने पैसे कर सकते हैं धन रेखा प्लान में Invest
इस पॉलिसी में Invest करने के लिए आपको 2 लाख रुपये लगाने होंगे. वहीं आधिकतम आप जितनी चाहें उतने पैसे निवेश कर सकते हैं. वहीं इस पॉलिसी को आप 90 दिनों के बच्चे से लेकर आठ साल तक के बच्चे के नाम पर भी लें सकते हैं. वहीं इस पॉलिसी की अधिकतम उम्र 35 से 55 वर्ष तक की है.
इन तीन टर्म के लिए लॉन्च हुई है धन रेखा पॉलिसी
एलआईसी (LIC) की इस घन रेखा पॉलिसी को आप 20, 30 और 40 साल के टर्म के लिए लॉन्च किया गया है. इसमें में किसी टर्म के लिए आप अपनी सहूलियत के अनुसार निवेश कर सकते हैं. 20 साल के टर्म में आप 10 साल तक पैसे निवेश (Money Investment in LIC Dhan Rekha Plan) करना होगा. वहीं 30 और 40 के लिए 15 और 20 सालों तक पैसे निवेश करने होंगे.
इसके अलावा आप एक बार में भी पैसे निवेश कर सकते हैं. अगर किसी पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी (Nominee) को 125 फीसदी बोनस के साथ पैसे मिल जाएंगे. वहीं मैच्योरिटी होने पर पॉलिसी होल्डर को 100 % पैसे मिल जाएंगे.