एलआईसी यानी भारतीय जीवन बीमा निगम देश की सबसे पुरानी और बड़ी बीमा कंपनी है. देश में एक बड़ा वर्ग है तो आज भी एलआईसी में पैसे निवेश करना पसंद करता है. एलआईसी हर तरह के लोगों के लिए अलग-अलग स्कीम पेश करता है. अगर आप उच्च आय वर्ग से संबंध रखते हैं और कम समय में 1 करोड़ जैसा बड़ा फंड तैयार करना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में आप एलआईसी की लिए जीवन शिरोमणि (LIC jeevan shiromani Plan) में निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम की खास बात यह है कि यह निवेशक को सेविंग के साथ-साथ सम एश्योर्ड बेनिफिट भी मिलता है. अगर आप भी छोटी अवधि में 1 करोड़ तक का फंड प्राप्त करना चाहते हैं तो एलआईसी की जीवन शिरोमणि प्लान में निवेश कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस स्कीम की खास बातें-


जीवन शिरोमणि प्लान क्या है?
जीवन शिरोमणि प्लान को एलआईसी ने उच्च आय वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए बनाया है. इस प्लान को साल 2017 में एलआईसी ने शुरू किया था. यह प्लान एक नॉन-लिंक्ड और मनी बैक प्लान है. यह लोगों को आपातकाल की स्थिति जैसे गंभीर बीमारियों आदि में कवर देता है. इस प्लान के तहत एलआईसी निवेशकों को 3 तरह के ऑप्शन्स देता है.बता दें कि इस पॉलिसी पर आपको मिलने वाले पैसों के हिसाब से लोन की सुविधा भी मिलती है.


मिलती है डेथ बेनिफिट की सुविधा
आपको बता दें कि जीवन शिरोमणि प्लान में निवेश करने पर निवेशक को डेथ बेनिफिट का लाभ भी मिलता है. अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में नॉमिनी को एक तय सीमा के बाद पेमेंट मिलता है. इसके अलावा पॉलिसी के मैच्योर होने के बाद नॉमिनी को एकमुश्त राशि भी दी जाती है.


जीवन शिरोमणि प्लान पर मिलता है यह सरवाइवल बेनिफिट-
आपको बता दें कि इस प्लान में आप 14, 16, 18  और 20 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं.
14 साल की पॉलिसी में  30%-30%  10वें और 12वें साल सम एश्योर्ड मिलता है.
16 साल की पॉलिसी में  30%-35% 12वें और 14वें साल सम एश्योर्ड मिलता है.
18 साल की पॉलिसी में  40%-45%  14वें और 16वें साल सम एश्योर्ड मिलता है.
20 साल की पॉलिसी में  45%-45% 16वें और 18वें साल सम एश्योर्ड मिलता है.


जीवन शिरोमणि प्लान के नियम-
कम से कम मिलने वाला सम एश्योर्ड-1 करोड़
ज्यादा से ज्यादा मिलने वाला सम एश्योर्ड-कोई सीमा नहीं है.
पॉलिसी टर्म है 14, 16, 18 और 20 साल.
पॉलिसी लेने की उम्र-18 साल.
14 साल की पॉलिसी आप 55 साल तक ले सकते हैं, 16 साल की पॉलिसी 51 साल तक,  18 साल की पॉलिसी 48 साल तक और 20 साल तक की पॉलिसी 45 साल तक ले सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


क्या छात्र उठा सकते हैं e-Shram Card सुविधा का लाभ? ये हैं ई-श्रम कार्ड से जुड़े अहम नियम


Credit Score बेहतर होने पर जल्द लोन अप्रूवल के साथ मिलते हैं कई फायदे, पढ़ें डिटेल्स