LIC Policy: LIC लाया ग्राहकों के लिए Dhan Rekha Plan, जानें इसकी खासियत और मैच्योरिटी पर कितना मिलेगा पैसा?
LIC Bima Policy: LIC धन रेखा पॉलिसी ( LIC Dhan Rekha Policy ) 13 दिसंबर 2021 को लॉन्च की गई है. इस प्लान का नंबर 863 है. एलआईसी धन रेखा पॉलिसी एक मनी बैक प्लान है.
LIC Policy Status: LIC की ओर से ग्राहकों के लिए कई स्कीम चलाई जाती है. आज लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोशन (life insurance policy) अपने ग्राहकों के लिए एक और खास पॉलिसी लेकर आई है. यह एक नॉन-लिंक्ड गैर-प्रतिभागी पर्सनल सेविंग लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है. LIC के मुताबिक, इस पॉलिसी में खास महिलाओं के लिए स्पेशल प्रीमियम दरें रखी गई हैं. इसके अलावा एलआईसी की इस नई पॉलिसी में थर्ड जेंडर के लिए भी प्रावधान है.
न्यूनतम राशि है 2 लाख रुपये
LIC की ओर से जारी किए गए बयान में जानकारी दी है कि इस पॉलिसी का नाम ‘धन रेखा’ है. LIC धन रेखा पॉलिसी ( LIC Dhan Rekha Policy ) 13 दिसंबर 2021 को लॉन्च की गई है. इस प्लान का नंबर 863 है. एलआईसी धन रेखा पॉलिसी एक मनी बैक प्लान है. इसमें आपको मनी बैक के अलावा आखिर में गारंटीड बोनस भी मिलता है. इस पॉलिसी में बीमा की न्यूनतम राशि 2 लाख रुपये रखी गई है वहीं, अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है.
कौन ले सकता है पॉलिसी
पॉलिसी शर्तों के मुताबिक, इसे 90 दिनों के बच्चे से लेकर आठ साल तक के बच्चे के नाम पर लिया जा सकता है. इसी तरह अधिकतम उम्र सीमा भी 35 साल से लेकर 55 साल तक है.
मिलेगी पूरी राशि
इस बीमा पॉलिसी में बुनियादी बीमित राशि का एक तय हिस्सा नियमित अंतराल पर ‘सर्वाइवल’ लाभ के तौर पर दिया जाएगा, बशर्ते पॉलिसी चालू स्थिति में हो. पॉलिसी के मैच्योर हो जाने पर पॉलिसीधारक को पहले मिल चुकी राशि की कटौती किए बगैर पूरी बीमित राशि दी जाएगी. इस योजना के तहत न्यूनतम दो लाख रुपये की बीमित राशि रखी जा सकती है जबकि अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है.
3 टर्म में लॉन्च हुआ है प्लान
कंपनी ने इस पॉलिसी को 3 अलग-अलग टर्म के साथ उतारा है. इसमें 20 साल, 30 साल और 40 साल ये तीन टर्म हैं. आप इसमें से किसी भी एक टर्म को सलेक्ट कर सकते हैं. आपको प्रीमियम की राशि इसी के तहत देनी होगी. अगर आप 20 साल वाली टर्म को चुनते हैं तो आपको 10 साल तक प्रीमियम देना होगा. इसके अलावा अगर आप 30 साल वाली टर्म को सलेक्ट करते हैं तो आपको 15 साल तक प्रीमियम देना होगा. वहीं, अगर आप 40 साल वाले टर्म को सलेक्ट करते हैं तो आपको 20 साल तक प्रीमियम देना होगा. इसके अलावा आप सिंगल प्रीमियम का भुगतान भी कर सकते हैं.
मृत्यु होने पर क्या है प्रवधान?
आपको बता दें अगर पॉलिसी टर्म के दौरान किसी बीमाधारक की मौत हो जाती है तो बीमाधन का 125 फीसदी बोनस के साथ नॉमिनी को दे दिया जाता है. इसके अलावा मैच्योरिटी पूरी होने के बाद बीमाधारक को 100 फीसदी मनी बैक के साथ दे दिया जाता है. बता दें मनी बैक को 100 फीसदी में नहीं जोड़ा जाता है.
यह भी पढ़ें:
Aadhaar Card: खुशखबरी! अब सिर्फ इस नंबर पर SMS करके निपटाएं अपने Aadhaar के सभी काम, UIDAI ने शुरू की खास सुविधा