LIC New Jeevan Mangal Plan: एलआईसी (LIC) देश की सबसे बड़ी बीमा पॉलिसी है. इसके देशभर में करोड़ों पॉलिसीहोल्डर हैं. अगर कोई व्यक्ति सुरक्षित निवेश के ऑप्शन तलाश रहा है तो एलआईसी की न्यू जीवन बीमा पॉलिसी (LIC New Jeevan Mangal Policy) एक शानदार ऑप्शन है. इस योजना में आपका छोटा निवेश करने पर अच्छा रिटर्न प्राप्त होता है. इसके साथ ही एक्सीडेंटल बेनिफिट (Accidental Benefit) जैसे एक्स्ट्रा लाभ भी मिलता है. अगर आप भी छोटे निवेश में अच्छा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं तो एलआईसी की न्यू जीवन मंगल पॉलिसी में इन्वेस्ट करें. हम आपको इस पॉलिसी के डिटेल्स (LIC New Jeevan Mangal Policy details) और इसकी पात्रता के बारे में बताते हैं-
पॉलिसी खरीदने की पात्रता-
- पॉलिसी खरीदने के लिए मिनिमम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 55 साल होनी चाहिए.
- पॉलिसी की मैच्योरिटी 65 साल की उम्र में होती है.
- इस पॉलिसी में आपको मिनिमम 10 हजार रुपये और अधिकतम 50 हजार रुपये का सम एश्योर्ड मिलता है.
डेथ बेनिफिट में मिलता है यह लाभ
इस पॉलिसी में खाताधारक की अचानक मृत्यु हो जाने पर परिवार के सदस्यों को डेथ बेनिफिट का लाभ मिलता है. अगर किसी खाताधारक की अचानक मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में परिवार को 7 गुना तक या दिए गए प्रीमियम के 105 प्रतिशत तक की राशि मिल जाती है. वहीं अगर खाताधारक ने सिंगल प्रीमियम पॉलिसी चुनी हो तो ऐसी स्थिति में उसकी मृत्यु के बाद 125 प्रतिशत तक का प्रीमियम रिटर्न (Policy Return) में मिलता है. अगर आप 20 हजार रुपये की सम एश्योर्ड पॉलिसी लेते हैं तो आपको सालाना प्रीमियम के रूप में 1,191 रुपये देना होगा.
टैक्स बेनिफिट का भी मिलेगा लाभ-
अगर आप टैक्स सेविंग स्कीम (Tax Saving Scheme) की तलाश में हैं तो न्यू जीवन मंगल पॉलिसी आपने के लिए निवेश का एक शानदार ऑप्शन हैं. इस स्कीम में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा (Income Tax Rebate) 80सी के तहत छूट का लाभ मिलता है.
ये भी पढ़ें-