(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
LIC की इस बेहतरीन पॉलिसी में रोज 200 रुपये निवेश करके बनाएं 28 लाख रुपये का बड़ा फंड, मिलती हैं कई सुविधाएं
आपको बता दें कि अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु बीमा लेने के पांच साल के अंदर हो जाती है तो उसे 100 प्रतिशत का बेसिक सम एश्योर्ड (Sum Assured) मिलेगा. यह राशि बीमाधारक के नॉमिनी को मिलेगा.
एलआईसी (LIC) देश में करोड़ों लोगों को निवेश के बेहतरीन ऑप्शन्स देता है. देश में आज भी एक बड़ा मध्यम वर्ग (Middle Class) है जो एलआईसी में निवेश (LIC Investment Plan) करना पसंद करता है. इसमें निवेश करने पर आपको बेहतर रिटर्न का लाभ तो मिलता ही है. इसके साथ ही इसमें किसी प्रकार का जोखिम भी नहीं रहता है क्योंकि सरकार आपको पैसों की गारंटी लेती है. अगर आप शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) आदि जैसे निवेश के ऑप्शन इन्वेस्ट नहीं करना चाहते हैं तो आप एलआईसी जीवन प्रगति प्लान (LIC Jeevan Pragati Plan) में निवेश कर सकते हैं. अगर आप भी लंबे समय में सेफ रिटर्न पाना चाहते हैं तो इस प्लान में निवेश कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको इस एलआईसी जीवन प्रगति प्लान के बारे में बताएं.
एलआईसी जीवन प्रगति प्लान की बड़ी बातें-
-इस प्लान में आप कम से कम 12 साल और ज्यादा से ज्यादा 20 साल के निवेश कर सकते हैं.
-इस प्लान में आप 45 साल की उम्र तक निवेश कर सकते हैं.
-इस प्लान में आप प्रीमियम (Premium) एक महीने, तीन महीने और 6 महीने पर निवेश कर सकते हैं.
-इसमें आपको 5 लाख का सम एस्योर्ड मिलता है.
-इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है.
-इसके साथ ही आप पॉलिसी लेने के तीन साल बाद इसे सरेंडर कर सकते हैं. तीन साल तक लगातार प्रीमियम भरने पर आपको सरेंडर मनी भी मिल जाएगी.
एलआईसी जीवन प्रगति प्लान में मिलती है डेथ बेनिफिट (Death Benefit) की सुविधा-
इस प्लान का यह भी बड़ा लाभ है कि इसमें आपको इंश्योरेंस कवर के साथ साथ-साथ डेथ बेनिफिट की सुविधा भी मिलती है. यह सुविधा हर पांच साल के प्रीमियम भुगतान के बाद बढ़ता जाता है.
पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर मिलती है इतनी रकम
आपको बता दें कि अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु बीमा लेने के पांच साल के अंदर हो जाती है तो उसे 100 प्रतिशत का बेसिक सम एश्योर्ड (Sum Assured) मिलेगा. यह राशि बीमाधारक के नॉमिनी को मिलेगी. वहीं बीमाधारक की मृत्यु 6 से 10 साल बाद होती है तो उसे सम एश्योर्ड (Sum Assured) की 125 प्रतिशत राशि मिलेगी. वहीं 11-15 साल के बाद आपको 150 प्रतिशत सम एश्योर्ड मिलेगा. वहीं 16 से 20 साल के बाद आपको 200 प्रतिशत तक की सम एश्योर्ड राशि मिल जाएगी.
पॉलिसी पूरी होने पर मिलेगा इतना रिटर्न
इस पॉलिसी में बीमाधारक रोज 200 निवेश करता है यानी महीने का 6000 रुपये तो 20 साल बाद उसकी कुल निवेश राशि होगी 14 लाख 40 हजार रुपये की. आपको 20 साल के बाद मैच्योरिटी पर कुल 28 लाख का रिटर्न मिलेगा.
ये भी पढ़ें-